menu-icon
India Daily

UP B.Ed JEE Result 2025: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने जारी किए यूपी बीएड जेईई के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने 17 जून को उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी बीएड जेईई) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
UP B.Ed JEE Result 2025
Courtesy: x

UP B.Ed JEE Result 2025: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने 17 जून को उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी बीएड जेईई) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने पंजीकृत यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके स्कोरकार्ड तक पहुंच सकते हैं.

यह परिणाम बी.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उत्तर प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए द्वार खोलता है. परिणामों की घोषणा उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ में एक समारोह के दौरान की। इस अवसर पर उन्होंने अभ्यर्थियों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी।

यूपी बीएड जेईई 2025 परिणाम: डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘यूपी बी.एड जेईई 2025 परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन पेज पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें, फिर सबमिट बटन दबाएं. 
  • स्क्रीन पर प्रदर्शित परिणाम को ध्यानपूर्वक जांचें.
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य लें.

कब हुई थी परीक्षा? 

यूपी बीएड जेईई 2025 का आयोजन 1 जून 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एकल पाली में किया गया था. यह परीक्षा राज्य के 69 जिलों में फैले 751 परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से संपन्न हुई. इस वर्ष, कुल 3,44,546 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से लगभग 89 प्रतिशत ने परीक्षा में भाग लिया. यह आंकड़ा परीक्षा की लोकप्रियता और इसके प्रति अभ्यर्थियों के उत्साह को दर्शाता है.