menu-icon
India Daily

CISCE के एग्जाम CBSE से होंगे पहले, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा टाइमटेबल

भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (CISCE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी से जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
CISE Borad Exams Datesheet India Daily
Courtesy: Gemini AI

नई दिल्ली: भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (CISCE) ने 13 नवंबर को वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की विस्तृत तिथि-पत्रिका जारी कर दी है. इस बार परीक्षाएं पिछले वर्ष की तुलना में पहले शुरू होंगी. कक्षा 10 (ICSE) की परीक्षाएं 17 फरवरी से 30 मार्च 2026 तक और कक्षा 12 (ISC) की परीक्षाएं 12 फरवरी से 6 अप्रैल 2026 तक चलेंगी.

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले 30 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना होगा. इसके अलावा, प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा ताकि छात्र उत्तर लिखने से पहले प्रश्नों को अच्छी तरह समझ सकें.

ISC (कक्षा 12) परीक्षा समय-सारणी 2026

आईएससी की परीक्षाएं 12 फरवरी को मनोविज्ञान विषय से शुरू होंगी और 6 अप्रैल को समाप्त होंगी. 13 फरवरी को अंग्रेजी भाषा (पेपर 1), 16 फरवरी को अंग्रेज़ी साहित्य (पेपर 2) और गृह विज्ञान का पेपर होगा. इसके बाद 17 फरवरी को विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा ज्यामितीय एवं यांत्रिक रेखाचित्र की परीक्षा होगी. 20 फरवरी को लेखा (Accountancy) का पेपर आयोजित होगा. इस वर्ष लगभग 1.5 लाख विद्यार्थी आईएससी परीक्षा में शामिल होंगे.

ICSE (कक्षा 10) परीक्षा समय-सारणी 2026

कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी को अंग्रेजी भाषा के पेपर से शुरू होंगी और 30 मार्च को पर्यावरण विज्ञान के पेपर के साथ समाप्त होंगी. 19 फरवरी को अंग्रेजी साहित्य, 26 फरवरी को हिंदी, 2 मार्च को गणित, 9 मार्च को भौतिकी, 11 मार्च को रसायन विज्ञान और 13 मार्च को जीव विज्ञान की परीक्षाएं होंगी.

इतिहास-नागरिक शास्त्र की परीक्षा 16 मार्च को और भूगोल की परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, विभिन्न वैकल्पिक विषय जैसे संगीत, कंप्यूटर अनुप्रयोग, फैशन डिजाइनिंग, तकनीकी चित्रकारी और पर्यावरण अनुप्रयोग की परीक्षाएँ 23 से 30 मार्च के बीच होंगी. इस वर्ष लगभग 2.6 लाख छात्र आईसीएसई परीक्षा में शामिल होंगे.

सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी और सचिव डॉ. जोसेफ इमैनुएल ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम केवल एक तिथि-पत्रिका नहीं है, बल्कि छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. परिषद ने समय-सारिणी को इस तरह तैयार किया है कि छात्रों को पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके और वे तनाव के बजाय आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में प्रदर्शन कर सकें.