menu-icon
India Daily

एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी, स्टूडेंट्स को सरकार की तरफ से मिलेगा शानदार गिफ्ट, जानिए कैसे करें चेक

इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा बेहतर माना जा रहा है. 2024 में 10वीं की परीक्षा में लगभग 42 फीसदी छात्र असफल रहे थे, जिससे शिक्षा बोर्ड को आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार छात्रों की तैयारी और मूल्यांकन में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी गई.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
MP Board Class  Result 2025
Courtesy: Pinterest

MP Board Class  Result 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 2025 घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष कुल 16,60,252 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था, जिसमें से कक्षा 10वीं में 9,53,777 और कक्षा 12वीं में 7,06,475 छात्र शामिल हुए. एमपी बोर्ड ने केवल रिजल्ट ही नहीं, बल्कि टॉपर्स की लिस्ट (MP Board 10th 12th 2025 Topper List) भी जारी कर दी है. जो छात्र इन परीक्षाओं में टॉप किए हैं, उन्हें राज्य सरकार की ओर से विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे. 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को एक-एक लैपटॉप और स्कूटी प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी शिक्षा और आगे की यात्रा को बेहतर समर्थन मिल सके.

इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा बेहतर माना जा रहा है. 2024 में 10वीं की परीक्षा में लगभग 42 फीसदी छात्र असफल रहे थे, जिससे शिक्षा बोर्ड को आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार छात्रों की तैयारी और मूल्यांकन में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी गई.

एमपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा 2025 के रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको mpbse.nic.in, mponline.gov.in और mpresults.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.

  • डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं
  • UMANG ऐप और वेबसाइट web.umang.gov.in पर
  • एमपीबीएसई मोबाइल एप्लीकेशन
  • एमपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा 2025 के परिणाम ऑफ़लाइन कैसे जांचें?
  • छात्र एसएमएस सेवा के माध्यम से अपने अंक देख सकते हैं.

mpbse.nic.in पर स्कोर कैसे चेक करें?

छात्र दिए गए चरणों का पालन करके mpbse.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं - 

चरण 1 - आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- होमपेज पर 'परीक्षा परिणाम' टैब पर क्लिक करें.

चरण 3- 'हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (एचएससी) - 10वीं कक्षा परिणाम - 2025' या 'हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (एचएसएससी) - 12वीं कक्षा परिणाम - 2025' टैब पर क्लिक करें.

चरण 4- अपना आवेदन संख्या और रोल नंबर भरें.