नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन यानी केवीएस एक बार फिर शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ा अवसर लेकर आ रहा है. शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए विशेष शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इस कदम का मकसद देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में विशेष जरूरत वाले छात्रों को बेहतर और समर्पित शिक्षा उपलब्ध कराना है. लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह खबर राहत भरी है.
केवीएस की ओर से प्रस्तावित इस भर्ती में कुल 987 पद शामिल होंगे, जो टीजीटी और पीआरटी स्तर पर बांटे जाएंगे. भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निर्धारित मानकों के अनुसार होगी. संगठन ने संकेत दिए हैं कि आवेदन प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू की जाएगी. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे समय रहते पात्रता शर्तों और जरूरी दस्तावेजों की तैयारी पूरी कर लें.
जारी की जाने वाली 987 रिक्तियों में से 493 पद विशेष शिक्षा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी के लिए होंगे, जबकि 494 पद विशेष शिक्षा प्राथमिक शिक्षक यानी पीआरटी के लिए निर्धारित किए गए हैं. ये सभी पद केंद्रीय विद्यालयों में विशेष आवश्यकता वाले छात्रों की पढ़ाई को मजबूत बनाने के लिए अहम माने जा रहे हैं. पदों का यह वितरण देशभर के अलग-अलग केवीएस स्कूलों में जरूरत के आधार पर किया जाएगा.
टीजीटी विशेष शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है, जिसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हों. इसके साथ बीएड और विशेष शिक्षा में डिप्लोमा अनिवार्य है. उम्मीदवार को सीटीईटी पेपर 2 उत्तीर्ण होना चाहिए और भारतीय पुनर्वास परिषद में वैध पंजीकरण होना जरूरी है. अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है.
पीआरटी विशेष शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके अलावा विशेष शिक्षा में डिप्लोमा और सीटीईटी पेपर 1 पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाने की क्षमता होनी चाहिए. इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाली भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें. सभी पात्रता शर्तें, आयु सीमा और दस्तावेजों की जांच समय रहते कर लेना फायदेमंद रहेगा. विशेष शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह भर्ती एक मजबूत और स्थिर भविष्य का रास्ता खोल सकती है.