Kerala Board result 2025: केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन (KBPE) आज, 9 मई, 2025 को दोपहर 3 बजे के बाद सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) या कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 घोषित कर दिया है. केरल SSLC बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट result.kite.kerala.gov.in और result.kerala.gov.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं.
3 से 26 मार्च तक आयोजित SSLC परीक्षा में 4,27,021 छात्रों ने भाग लिया. परीक्षाएं केरल भर में 2,964 केंद्रों पर आयोजित की गईं, साथ ही लक्षद्वीप में नौ केंद्र और खाड़ी देशों में सात केंद्र थे. केरल SSLC कक्षा 10 की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
केरल बोर्ड ने पिछले साल एसएसएलसी परीक्षा में 99.69 प्रतिशत, 2023 में 99.70 प्रतिशत और वर्ष 2022 में 99.26 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया था.
केरल पब्लिक एग्जामिनेशन बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट results.kite.kerala.gov.in पर SSLC केरल परिणाम 2025 की घोषणा कर दिया है. छात्रों को इसका इंतजार था और उन्हें डर भी था कि कहीं भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की चपेट में उनका रिजल्ट ना आ जाए. लेकिन बोर्ड ने तय दिन और समय पर रिजल्ट को जारी कर दिया है.
यदि केरल एसएसएलसी परिणाम 2025 की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट डाउनटाइम या क्रैश का अनुभव करती है, तो छात्र वैकल्पिक रूप से सफलम ऐप, एसएमएस सेवा, उमंग ऐप, पीआरडी लाइव ऐप और डिजीलॉकर के माध्यम से अपने कक्षा 10 के स्कोर तक पहुंच सकते हैं.
पिछले पांच सालों में SSLC परीक्षा में केरल का परिणाम 99% से ज़्यादा रहा है. पिछले सालों की पास दर पर एक नज़र डालें