menu-icon
India Daily

आपके राज्य में स्कूलों में कब से पड़ेगी सर्दियों की छुट्टी, जानें कहां कब से कब तक बंद होंगे स्कूल

देश भर में दिसंबर और जनवरी के दौरान स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियों की तारीखें अलग-अलग तय की गई हैं. कई राज्यों में ब्रेक घोषित हो चुका है, जबकि कुछ स्थानों पर अंतिम तारीखों का इंतजार है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
winter holidays 2025 in schools of india
Courtesy: Gemini AI

नई दिल्ली: साल का आखिरी महीना आते ही स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही बच्चों और अभिभावकों को छुट्टियों की सही तारीखों का इंतजार रहता है, ताकि वे यात्रा, पारिवारिक समारोह या आराम की योजनाएं तय कर सकें.

भारत में छुट्टियों की अवधि हर राज्य की जलवायु और स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अलग-अलग होती है. इस वर्ष भी कई राज्यों ने आधिकारिक घोषणाएं कर दी हैं, जबकि कुछ राज्य अंतिम निर्णय की प्रक्रिया में हैं.

जम्मू-कश्मीर में लंबी छुट्टियों का ऐलान

कड़ाके की ठंड और खराब मौसम के कारण जम्मू और कश्मीर में इस बार सर्दियों की छुट्टियां पहले ही शुरू हो गईं. कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 1 दिसंबर से बंद कर दिए गए, जबकि उच्च कक्षाओं के लिए 11 दिसंबर से छुट्टियां शुरू होगी. मौसम को देखते हुए स्कूल फरवरी के आखिर तक बंद रहने की उम्मीद है.

हरियाणा के छात्रों को दो सप्ताह का विंटर ब्रेक

हरियाणा सरकार ने स्कूलों के लिए आधिकारिक तौर पर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर ब्रेक घोषित किया है. राज्य में हर वर्ष जनवरी के प्रारंभिक दिनों में तापमान काफी गिरता है, इसलिए स्टूडेंट्स को दो सप्ताह की आराम अवधि दी गई है.

पंजाब, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में तारीखों का इंतजार 

पंजाब, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में सर्दियों की छुट्टियां जनवरी के पहले पखवाड़े में रहने की संभावना है. हालांकि, आधिकारिक आदेश अभी जारी नहीं हुआ है. यह उम्मीद की जा रही है कि इन क्षेत्रों में छुट्टियां मौसम की स्थिति को ध्यान में रखकर तय की जाएंगी.

उत्तर प्रदेश में 12 दिन का अवकाश घोषित

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों के लिए 12 दिन के विंटर ब्रेक का ऐलान किया है. राज्य के सभी स्कूल 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. छुट्टियों की समयावधि ऐसे तय की गई है कि छात्र नए साल की शुरुआत से पहले पढ़ाई के लिए तैयार हो सकें.

मध्य प्रदेश और पीएम श्री स्कूलों का शेड्यूल

मध्य प्रदेश में सर्दियों की छुट्टियां 23 दिसंबर से शुरू होंगी और जनवरी के शुरुआती दिनों तक चलेंगी. मौसम विभाग की सलाह के आधार पर अवधि बढ़ या घट सकती है.

वहीं पीएम श्री स्कूलों ने देशभर में 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक दस दिन की छुट्टी घोषित की है. इन स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार तय होता है.