JEE Advanced 2025 Answer Key: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी 25 मई को सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर जाकर पेपर 1 और पेपर 2 दोनों की उत्तर कुंजी देख सकते हैं. इससे पहले यह उत्तर कुंजी 26 मई को जारी होनी थी, लेकिन संस्थान ने इसे एक दिन पहले ही सार्वजनिक कर दिया.
IIT कानपुर ने 18 मई को जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की थी—पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक. इस बार कुल 1,87,223 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. क्षेत्रवार पंजीकरण की बात करें तो सबसे ज्यादा अभ्यर्थी आईआईटी हैदराबाद जोन (45,622) से थे, इसके बाद आईआईटी बॉम्बे जोन (37,002) और आईआईटी दिल्ली जोन (34,069) से थे.
जेईई एडवांस्ड के परिणाम घोषित होने के बाद, संयुक्त सीट आवंटन प्रक्रिया (JoSAA 2025) 3 जून से शुरू होगी. काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न IIT, NIT, IIIT और GFTI संस्थानों में दाखिला होगा.