menu-icon
India Daily

बंगाल में ICSE परीक्षा की तैयारी पूरी, 50,000 छात्र देंगे एग्जाम; जानें क्या है खास

बंगाल में इस साल करीब 50,000 छात्र ICSE (कक्षा 10) परीक्षा में शामिल होंगे, जो आज से शुरू हो रही है. पहले दिन इंग्लिश लैंग्वेज का पेपर होगा और परीक्षा 27 मार्च तक चलेगी. सोमवार को स्कूलों में परीक्षा तैयारियों की चेकिंग हुई. सभी पेपर सुबह 11 बजे से होंगे, छात्रों को 10.30 बजे तक हॉल में पहुंचना होगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
ICSE Exams Start Today
Courtesy: Pinterest

ICSE Exams Start Today: बंगाल में इस साल लगभग 50,000 छात्र ICSE (कक्षा 10) परीक्षा में बैठेंगे. इस साल आईसीएससी एग्जाम आज यानी मंगलवार से शुरू हो रही है. पहले दिन इंग्लिश लैंग्वेज का पेपर होगा और परीक्षा 27 मार्च तक चलेगी. इस बीच, स्कूलों में परीक्षा की तैयारियों को लेकर भारी हलचल मची हुई है.

सोमवार को कई स्कूलों में परीक्षा की तैयारी को लेकर चेकिंग की गई. आर्ट एग्जाम के अलावा ICSE परीक्षा के सभी पेपर सुबह 11 बजे से शुरू होंगे. छात्रों को परीक्षा हॉल में सुबह 10.30 बजे तक पहुंचना होगा और प्रश्न पत्र 10.45 बजे बांटे जाएंगे. पहले 15 मिनट केवल प्रश्नों को पढ़ने के लिए होंगे, ताकि छात्र अपनी सोच को सही दिशा में ढाल सकें. 

स्कूल की प्रधानाचार्या ने क्या कहा?

हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में कई राज्य बोर्ड स्कूलों ने ICSE की ओर रुख किया है और इस साल उनमें से एक स्कूल अपने पहले ICSE बैच को परीक्षा में भेजने जा रहा है. The BSS School की प्रधानाचार्या, सुनिता सेन ने कहा, 'यह हमारा पहला ICSE बैच है. हमारे शिक्षक परीक्षा हॉल में कहीं भी नहीं जा सकेंगे. निगरानी की जिम्मेदारी दूसरे स्कूल के शिक्षकों की होगी.'

कैसी है तैयारी?

इसके अलावा, सभी स्कूलों को CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) द्वारा परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत दी गई है. फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य, इयान मायर्स ने कहा, 'हमने छात्रों को यह चेतावनी दी है कि सीसीटीवी केवल परीक्षा के दिन के लिए नहीं है, बल्कि पूरी परीक्षा प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की जाएगी. अगर एक महीने बाद भी कोई शिकायत आती है, तो उस रिकॉर्डिंग को देखा जा सकता है.'

इसके अलावा, स्कूलों ने छात्रों को महत्वपूर्ण सोच और अनुप्रयोग (Application) आधारित सवालों की तैयारी करने की सलाह दी है. इस साल इन सवालों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.  इस साल ICSE परीक्षा में बदलाव, सुरक्षा इंतजाम और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए की जा रही तैयारियों से यह परीक्षा खास बन गई है.