
AP EAMCET 2025 सीट आवंटन जारी, जानें रिजल्ट चेक करने का तरीका और जरूरी दस्तावेज!
Reepu Kumari
2025/07/23 11:30:38 IST

कब जारी होगा AP EAMCET सीट आवंटन परिणाम?
22 जुलाई, 2025 को चरण 1 का सीट आवंटन परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर देख सकेंगे.
Credit: Pinterest
कहां चेक करें सीट आवंटन स्टेटस?
उम्मीदवार eapcet-sche.aptonline.in वेबसाइट पर लॉगिन करके सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं.
Credit: Pinterest
सीट आवंटन देखने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें, फिर सीट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Credit: Pinterest
ऑनलाइन स्व-रिपोर्टिंग जरूरी
सीट मिलने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन स्व-रिपोर्टिंग करनी होगी और फिर निर्धारित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
Credit: Pinterest
85% सीटें किसके लिए आरक्षित?
APSCHE ने 85% सीटें स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की हैं. बाकी सीटें गैर-स्थानीय आवेदकों को मिल सकती हैं.
Credit: Pinterest
जरूरी डॉक्युमेंट्स की सूची
रैंक कार्ड, हॉल टिकट, टीसी, मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण आदि दस्तावेज साथ लाना जरूरी है.
Credit: Pinterest
कैसे तय होती है सीट?
सीट आवंटन छात्र की रैंक और काउंसलिंग प्रक्रिया में भरे गए वेब विकल्पों के आधार पर होता है.
Credit: Pinterest
EAMCET काउंसलिंग की समय
पंजीकरण 16 जुलाई तक हुआ, वेब विकल्प 13 से 18 जुलाई तक भरे गए और अंतिम प्राथमिकता बदलाव 19 जुलाई को हुआ.
Credit: Pinterest
आगे की क्या प्रक्रिया होगी?
सीट मिलने के बाद समय पर कॉलेज रिपोर्ट करें, डॉक्युमेंट वेरिफाई कराएं और प्रवेश की अंतिम प्रक्रिया पूरी करें.
Credit: Pinterest