India Daily Webstory

AP EAMCET 2025 सीट आवंटन जारी, जानें रिजल्ट चेक करने का तरीका और जरूरी दस्तावेज!


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/07/23 11:30:38 IST
कब जारी होगा AP EAMCET सीट आवंटन परिणाम?

कब जारी होगा AP EAMCET सीट आवंटन परिणाम?

    22 जुलाई, 2025 को चरण 1 का सीट आवंटन परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर देख सकेंगे.

India Daily
Credit: Pinterest
कहां चेक करें सीट आवंटन स्टेटस?

कहां चेक करें सीट आवंटन स्टेटस?

    उम्मीदवार eapcet-sche.aptonline.in वेबसाइट पर लॉगिन करके सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
सीट आवंटन देखने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

सीट आवंटन देखने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

    हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें, फिर सीट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.

India Daily
Credit: Pinterest
ऑनलाइन स्व-रिपोर्टिंग जरूरी

ऑनलाइन स्व-रिपोर्टिंग जरूरी

    सीट मिलने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन स्व-रिपोर्टिंग करनी होगी और फिर निर्धारित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.

India Daily
Credit: Pinterest
85% सीटें किसके लिए आरक्षित?

85% सीटें किसके लिए आरक्षित?

    APSCHE ने 85% सीटें स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की हैं. बाकी सीटें गैर-स्थानीय आवेदकों को मिल सकती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
जरूरी डॉक्युमेंट्स की सूची

जरूरी डॉक्युमेंट्स की सूची

    रैंक कार्ड, हॉल टिकट, टीसी, मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण आदि दस्तावेज साथ लाना जरूरी है.

India Daily
Credit: Pinterest
कैसे तय होती है सीट?

कैसे तय होती है सीट?

    सीट आवंटन छात्र की रैंक और काउंसलिंग प्रक्रिया में भरे गए वेब विकल्पों के आधार पर होता है.

India Daily
Credit: Pinterest
EAMCET काउंसलिंग की समय

EAMCET काउंसलिंग की समय

    पंजीकरण 16 जुलाई तक हुआ, वेब विकल्प 13 से 18 जुलाई तक भरे गए और अंतिम प्राथमिकता बदलाव 19 जुलाई को हुआ.

India Daily
Credit: Pinterest
आगे की क्या प्रक्रिया होगी?

आगे की क्या प्रक्रिया होगी?

    सीट मिलने के बाद समय पर कॉलेज रिपोर्ट करें, डॉक्युमेंट वेरिफाई कराएं और प्रवेश की अंतिम प्रक्रिया पूरी करें.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories