Delhi NIOS Class 10 Admission: दिल्ली सरकार ने जारी की NIOS क्लास 10 की एडमिशन एडवाइजरी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
Delhi NIOS Class 10 Admission: यह कदम एनआईओएस परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नियमित स्कूल परीक्षाओं में बार-बार असफल होने वाले छात्रों को ड्रॉपआउट से रोकना और उन्हें खुली स्कूली शिक्षा के माध्यम से औपचारिक शिक्षा पूरी करने का अवसर प्रदान करना है.

Delhi NIOS Class 10 Admission: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DoE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की कक्षा 10 में प्रवेश हेतु दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. यह पहल उन छात्रों के लिए राहत लेकर आई है जो पारंपरिक स्कूल परीक्षाओं में बार-बार फेल हो जाते हैं और ड्रॉपआउट होने की कगार पर पहुंच जाते हैं.
शिक्षा निदेशालय के अनुसार, यह योजना ऐसे छात्रों को औपचारिक शिक्षा पूरी करने का दूसरा मौका देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. जिन सरकारी स्कूलों के छात्र कक्षा 9 या 10 में कम से कम दो बार फेल या कंपार्टमेंट घोषित हो चुके हैं (2024-25 सत्र तक), वे NIOS कक्षा 10 कार्यक्रम में पंजीकरण के पात्र होंगे.
पहली बार फेल छात्र नहीं होंगे पात्र
हालांकि, 2024-25 सत्र में पहली बार फेल हुए या कंपार्टमेंट में आए छात्रों को इस योजना के तहत पात्र नहीं माना गया है. उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपनी वर्तमान स्कूलिंग जारी रखें. गाइडलाइन के अनुसार, केवल उन्हीं छात्रों को नामांकन का अवसर मिलेगा जिनके पास संबंधित स्कूल द्वारा जारी वैध स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) होगा. स्कूल प्रमुखों को पात्र छात्रों की पहचान, संपर्क और नामांकन की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही, MIS मॉड्यूल में सभी प्रविष्टियों को अपडेट करना भी उनकी जिम्मेदारी है.
75 स्टडी सेंटर्स पर होंगे कक्षाएं
NIOS के तहत पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए दिल्ली भर में लगभग 75 चिन्हित अध्ययन केंद्रों पर कक्षाएं संचालित की जाएंगी. छात्र दो भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी या संस्कृत) और सामाजिक विज्ञान को अनिवार्य विषय के रूप में चुन सकेंगे. इसके अतिरिक्त वे दो और विषय चुन सकते हैं जिनमें प्रैक्टिकल भी शामिल होंगे, जैसे कि होम साइंस, पेंटिंग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी.
यूनिफॉर्म सब्सिडी भी मिलेगी
DoE की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना के तहत छात्रों को यूनिफॉर्म सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है.