menu-icon
India Daily

भारत-पाक तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने फिर जारी की एडवाइजरी, यात्रियों को दी ये जरूरी सलाह

India-Pakistan War: रत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट ने रविवार को यात्रियों को खास चेतावनी जारी की है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Airport Advisory
Courtesy: Pinterest

Delhi Airport Advisory: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट ने रविवार को यात्रियों को खास चेतावनी जारी की है. पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील की है कि वे उड़ान से संबंधित अपडेट्स के लिए आधिकारिक जानकारी ही फॉलो करें. 

दिल्ली एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा, 'हमारे ऑपरेशन अभी भी सामान्य रूप से चल रहे हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सुरक्षा के कड़े नियमों के कारण उड़ान के समय में बदलाव और सुरक्षा चेकपॉइंट्स पर अधिक इंतजार हो सकता है.' 

आधिकारिक वेबसाइट से लें जानकारी

एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी फ्लाइट से संबंधित जानकारी के लिए एयरलाइन्स और दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके अलावा, यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया कि वे सुरक्षा प्रक्रियाओं में सहमति दें और अधिक समय पहले एयरपोर्ट पहुंचे ताकि सुरक्षा में होने वाली देरी से बचा जा सके.

क्या हैं एयरपोर्ट से जुड़ी और अपडेट्स?

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 32 एयरपोर्ट्स को 9 मई से 14 मई तक बंद कर दिया गया है.  इन एयरपोर्ट्स में जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर, लेह और कई अन्य प्रमुख हवाई अड्डे शामिल हैं. यह निर्णय पाकिस्तान और भारत के बीच सुरक्षा कारणों से लिया गया है, जिससे नागरिक उड्डयन पर प्रभाव पड़ सकता है.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव 

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को समझौते के बाद दोनों देशों के बीच सेना की कार्रवाई रुकने की उम्मीद थी, लेकिन पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन कर दिया. श्रीनगर और जम्मू में धमाके और फायरिंग की खबरें आईं, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान से इस उल्लंघन पर गंभीर कदम उठाने की मांग की.