Uttarakhand Government Diwali Bonus: दिवाली के मौके पर तोहफे देने का रिवाज है. इस मौके पर उत्तराखंड की धामी सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3 % की बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं. साथ ही, कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की भी घोषणा की है.
सरकार के इस फैसले से हजारों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी. नया महंगाई भत्ता अक्टूबर माह से लागू होगा और इसका भुगतान नवंबर वेतन के साथ किया जाएगा. दिवाली के मौके पर यह निर्णय राज्य कर्मचारियों के लिए खुशी की बड़ी वजह बना है.
वित्त विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के तर्ज पर दिया जाएगा. सरकार का यह कदम कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ राज्य में उत्सव का माहौल भी मजबूत करेगा.