menu-icon
India Daily

CBSE Result 2025: सीबीएससी ने जारी किया क्लास 12वीं के रिजल्ट, 88.39 फीसदी स्टूडेंट पास, जानें लिंक और DigiLocker पर कैसे चेक करें स्कोरकार्ड

CBSE Result 2025: सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10 और कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 का इंतजार करने वाले लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
CBSE Result 2025
Courtesy: Pinterest

CBSE Result 2025: सीबीएसई (CBSE) कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 का इंतजार करने वाले लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. सीबीएसई बोर्ड के अनुसार 12वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. यह वह समय है, जब लाखों छात्र और उनके अभिभावक पूरी नजरें रिजल्ट की घोषणा पर लगाए हुए हैं.

कक्षा 10 की परीक्षा 18 मार्च 2025 को समाप्त हुई थी और कक्षा 12 के परिणाम 4 अप्रैल 2025 को घोषित किए गए थे. जैसा कि सीबीएसई ने पहले भी किया है, बोर्ड परिणामों की घोषणा परीक्षा समाप्त होने के चार से छह हफ्ते बाद करता है, जिससे छात्रों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है.

इस साल, लगभग 44 लाख छात्र पूरे भारत और विदेशों से अपनी परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.  कक्षा 10 में करीब 24.12 लाख छात्रों ने 84 विषयों में परीक्षा दी, जबकि कक्षा 12 में लगभग 17.88 लाख छात्रों ने 120 विषयों में परीक्षा दी, जो कि देश के सबसे बड़े Educational Assessment  प्रयासों में से एक है. 

CBSE रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

छात्र सीबीएसई रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. यहां रिजल्ट चेक करने के लिए आसान स्टेप्स दिए गए हैं. 

  • सबसे पहले cbse.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर 'Results' टैब पर क्लिक करें.
  • अब अपनी परीक्षा स्तर (कक्षा 10 या कक्षा 12) का चयन करें.
  • अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड ID और जन्म तिथि भरें.
  • 'Submit' पर क्लिक करके अपना परिणाम देखें.
  • रिजल्ट PDF को डाउनलोड करके भविष्य के उपयोग के लिए सेव कर लें.

DigiLocker से CBSE रिजल्ट कैसे देखें?

डिजिटल इंडिया के तहत, DigiLocker अब छात्रों के लिए एक सुरक्षित और पर्यावरण-friendly विकल्प बन चुका है, जहां वे अपनी शैक्षिक रिकॉर्ड्स को डिजिटल रूप में स्टोर कर सकते हैं. सीबीएसई ने DigiLocker के साथ साझेदारी की है ताकि छात्रों को डिजिटल मार्कशीट और प्रमाणपत्र मिल सकें, जो देशभर में मान्य और मान्यता प्राप्त हैं.

DigiLocker से रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • [www.digilocker.gov.in](http://www.digilocker.gov.in) पर जाएं या DigiLocker ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करेंय
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार से जुड़े क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें.
  • नए यूजर्स अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई करके एक सुरक्षित PIN सेट कर सकते हैं.
  • लॉग इन करने के बाद, 'CBSE' सेक्शन में जाएं या 'CBSE Results 2025' खोजें.
  • अपना रोल नंबर, एडमिट कार्ड ID और जन्म तिथि भरकर अपनी पहचान वेरिफाई करें.
  • अब अपना डिजिटल मार्कशीट देखें और उसे डाउनलोड करें, जो भविष्य में सुरक्षित रूप से आपके DigiLocker खाते में संग्रहीत रहेगा.