menu-icon
India Daily

BSEB Class 10 Admit Card 2025: बीएसईबी 10वीं परीक्षा के लिए एडमिट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जो छात्र इस साल कक्षा 10 की परीक्षा देने वाले हैं उनके लिए बोर्ड ने एडमिट जारी कर दिया है.छात्र कैसे उसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में स्टपेस् बताए गए हैं. इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी कई अहम जानकारी भी बताई गई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
BSEB Class 10 Admit Card 2025
Courtesy: Pinteres

BSEB Class 10 Admit Card 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2025 के लिए कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्कूल प्रमुख आधिकारिक BSEB वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए उन्हें अपना यूनिक यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा. 

बोर्ड ने किया पोस्ट 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने X पर हिंदी में पोस्ट किया: 'मैट्रिकुलेशन वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए बीएसईबी द्वारा प्रवेश पत्र जारी.' 

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के एडमिट कार्ड के माध्यम से छात्र 21 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल परीक्षा में भाग ले सकेंगे. यह एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड मैट्रिक की सैद्धांतिक और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं के लिए मान्य होगा. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी.

BSEB Class 10 Admit Card 2025: डाउनलोड करने के चरण  

  1. आधिकारिक बीएसईबी वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
  2.  होमपेज पर, लॉग इन पर क्लिक करें.
  3. आपको एक नए पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
  4. अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
  5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और छात्रों के बीच वितरित करने के लिए हार्ड कॉपी प्रिंट करें.

हालांकि, किसी भी स्कूल प्रिंसिपल द्वारा छात्रों को जारी किए गए एडमिट कार्ड में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में उन छात्रों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाना चाहिए जो प्रमोट नहीं हुए हैं, फेल हो गए हैं या सेट-ऑफ परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं.

बीएसईबी ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और कहा है कि ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी असुविधा के मामले में, कोई भी 0612-2232074 पर कॉल कर सकता है.