menu-icon
India Daily

SNAP 2024 का रिजल्ट जारी, जानें अपना स्कोरकार्ड कैसे करेंगे घर बैठे डाउनलोड, कटऑफ के साथ कई अहम डिटेल

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से आज यानि 8 जनवरी, 2025 को SNAP 2024 रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो लोग परीक्षा में शामिल हुए हैं वो अपने SNAP ID और पासवर्ड का उपयोग करके सिम्बायोसिस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SNAP Result 2024
Courtesy: Pinteres

SNAP Result 2024: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने 8 जनवरी, 2025 को SNAP 2024 के परिणाम जारी किए. उम्मीदवार अपने SNAP ID और पासवर्ड का उपयोग करके सिम्बायोसिस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं.

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार समूह अभ्यास और व्यक्तिगत बातचीत चरण में आगे बढ़ेंगे. अंतिम मेरिट सूची SNAP स्कोर, समूह अभ्यास और व्यक्तिगत बातचीत पर विचार करेगी.

कहां चेक कर सकते हैं अपना SNAP Result 2024?

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एसआईयू) ने बुधवार, 8 जनवरी, 2025 को सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (एसएनएपी) 2024 के परिणामों की घोषणा की. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने एसएनएपी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक सिम्बायोसिस वेबसाइट https://www.snaptest.org/ पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

SNAP Result 2024 कैसे करें डाउनलोड

1.आधिकारिक SNAP वेबसाइट https://www.snaptest.org/ पर जाएं.
2. SNAP 2024 परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना SNAP आईडी और पासवर्ड दर्ज करें, फिर सबमिट पर क्लिक करें.
4. परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. भविष्य के संदर्भ के लिए अपने परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

SNAP 2024 कटऑफ अनुमान

कैरियर 360 के विश्लेषण के अनुसार, सिम्बायोसिस पुणे के लिए SNAP 2024 के लिए कटऑफ 97 से 98.5 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है. SIBM बैंगलोर के लिए, कटऑफ 90 से 92 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है. इन कटऑफ का उपयोग विभिन्न प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा किया जाएगा.

SNAP Result 2024 के बाद की प्रक्रिया; आगे क्या होगा?

परिणामों के बाद, योग्य उम्मीदवारों को समूह अभ्यास और व्यक्तिगत बातचीत (GE-PI) चरणों में भाग लेना होगा. उनके समग्र SNAP प्रतिशत के आधार पर, उम्मीदवारों को इन आगे के दौरों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. प्रत्येक भाग लेने वाला संस्थान अपनी वेबसाइट पर GE-PI के लिए तिथियों और विवरणों की घोषणा करेगा.

SNAP 2024 मेरिट लिस्ट SNAP 2024 मेरिट लिस्ट 60 में से SNAP स्कोर के आधार पर बनेगी, जिसे घटाकर 50 अंक कर दिया जाएगा. अंतिम मेरिट लिस्ट में ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरेक्शन चरणों को भी शामिल किया जाएगा, जिनका वेटेज क्रमशः 10 और 40 अंक होगा.

कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित SNAP परीक्षा तीन तिथियों पर आयोजित की गई थी; 8 दिसंबर, 15 दिसंबर और 21 दिसंबर, 2024.  यह सिम्बायोसिस संस्थानों में एमबीए और पीजीडीएम पाठ्यक्रमों सहित स्नातकोत्तर प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है.