menu-icon
India Daily

AKTU One View Result 2025: सम सेमेस्टर के रिजल्ट हुए जारी, ऐसे करें चेक और डाउनलोड

इस बार रिजल्ट सिर्फ रेगुलर ही नहीं, बल्कि पूरक यानी कैरी-ओवर परीक्षाओं के लिए भी जारी किए गए हैं. यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि यह रिजल्ट फिलहाल अनंतिम (Provisional) हैं, जिन्हें छात्र रिकॉर्ड के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
AKTU One View Result 2025
Courtesy: Pinterest

AKTU One View Result 2025: AKTU (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University), लखनऊ ने 2025 की सम सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने जून 2025 में हुए बीटेक, बीफार्मा, एमबीए, एमसीए समेत अन्य यूजी और पीजी कोर्सेस की परीक्षाएं दी थीं, उनके लिए यह बड़ी अपडेट है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र अपना परिणाम AKTU की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

इस बार रिजल्ट सिर्फ रेगुलर ही नहीं, बल्कि पूरक यानी कैरी-ओवर परीक्षाओं के लिए भी जारी किए गए हैं. यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि यह रिजल्ट फिलहाल अनंतिम (Provisional) हैं, जिन्हें छात्र रिकॉर्ड के लिए डाउनलोड कर सकते हैं. बाद में यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफिशियल मार्कशीट दी जाएगी. यहां हम आपको रिजल्ट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल दे रहे हैं.आप घर से ही आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

किन-किन कोर्सेस का आया है रिजल्ट?

इस बार AKTU ने जिन पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर के रिजल्ट जारी किए हैं, उनमें शामिल हैं;

  • BFAD (3rd, 5th, 7th सेमेस्टर)
  • BVoc (3rd, 5th सेमेस्टर)
  • MTech, MURP, MArch (3rd सेमेस्टर)
  • BTech, BPharma (5th, 7th सेमेस्टर)
  • MBA, MCA (सभी संबंधित सेमेस्टर)

ऐसे करें One View Result 2025 चेक

  1. सबसे पहले आपको AKTU की वेबसाइट www.aktu.ac.in पर जाना है. 
  2. अगले स्टेप में होमपेज पर “रिजल्ट” सेक्शन में क्लिक करना है.
  3. “One View Result 2025 – Even Semester” लिंक पर जाएं.
  4. अपना रोल नंबर भरें और सबमिट करें.
  5. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा – उसे डाउनलोड कर लें.

ध्यान रखने योग्य बातें

  • यह रिजल्ट फिलहाल अनंतिम है – इसे रिकॉर्ड के तौर पर रखें.
  • ऑफिशियल हार्डकॉपी मार्कशीट बाद में कॉलेज/यूनिवर्सिटी द्वारा दी जाएगी.
  • रेगुलर और कैरी-ओवर दोनों तरह के छात्रों का रिजल्ट इसमें शामिल है.

अधिक जानकारी के लिए छात्रों के विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए.