menu-icon
India Daily

RBSE Supplementary Exam 2025: पूरक परीक्षा के लिए हो जाएं तैयार, जानें कब से कर पाएंगे पंजीकरण; यहां जानें एग्जाम की तारीख

अगर आप या आपके जानने वाले छात्र मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. पूरक परीक्षा के जरिए आप फिर से परीक्षा देकर अपनी मार्कशीट सुधार सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
RBSE Supplementary Exam 2025
Courtesy: Pinterest

RBSE Supplementary Exam 2025: राजस्थान बोर्ड से परीक्षा देने वाले उन छात्रों के लिए खुशखबरी है जो किसी विषय में कम नंबरों की वजह से पास नहीं हो पाए थे. RBSE (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने पूरक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब छात्र एक और मौका पा सकते हैं, बिना साल बर्बाद किए.

अगर आप या आपके जानने वाले छात्र मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. पूरक परीक्षा के जरिए आप फिर से परीक्षा देकर अपनी मार्कशीट सुधार सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख और एग्जाम की तैयारी के लिए जरूरी जानकारी नीचे दी गई है.

आवेदन की तारीखें और डेडलाइन

बिना विलंब शुल्क आवेदन: 1 जुलाई से 10 जुलाई 2025

बैंक में फीस जमा करने की अंतिम तारीख: 12 जुलाई 2025

विलंब शुल्क के साथ आवेदन: 11 से 15 जुलाई 2025

विलंब शुल्क के चालान की जमातारीख: 17 जुलाई 2025

बोर्ड ऑफिस को डॉक्युमेंट्स भेजने की अंतिम तारीख: 20 जुलाई 2025

कितना है शुल्क?

नियमित छात्र: ₹600 (परीक्षा शुल्क) + ₹1500 (असाधारण शुल्क) = ₹2100

स्वयंपाठी छात्र: ₹650 + ₹1500 = ₹2150

शहीदों के आश्रित / दिव्यांग / युद्ध में अपंग हुए सैनिकों के बच्चे: सिर्फ ₹50 टोकन शुल्क
असाधारण शुल्क सिर्फ बैंक ड्राफ्ट से ही स्वीकार किया जाएगा.

एग्जाम कब होंगे?

प्रैक्टिकल परीक्षा: 31 जुलाई 2025 से

थ्योरी (लिखित) परीक्षा: 6 अगस्त 2025 से

अहम डिटेल

  • आवेदन समय पर करें, नहीं तो विलंब शुल्क देना होगा.
  • सभी दस्तावेज और बैंक रसीद समय पर बोर्ड को भेजना अनिवार्य है.
  • यह मौका आखिरी हो सकता है, इसलिए तैयारी में कोई कमी न छोड़ें.
प्रक्रिया तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू 1 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025
प्री एग्जाम ट्रेनिंग अगस्त 2025
प्रीलिम्स परीक्षा तिथि 17, 23 और 24 अगस्त 2025
प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट सितंबर 2025
मेन परीक्षा तिथि अक्टूबर 2025
मेन परीक्षा का रिजल्ट नवंबर – दिसंबर 2025
पर्सनैलिटी टेस्ट नवंबर – दिसंबर 2025
इंटरव्यू राउंड दिसंबर 2025 – जनवरी 2026
फाइनल अलॉटमेंट जनवरी – फरवरी 2026