menu-icon
India Daily

अमूल ने क्यों घटाए दूध के दाम, Country Delight या Amul दोनों में से कौन बेहतर?

बजट से पहले आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. भारत की सबसे बड़ी दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने अपने 1 लीटर दूध की कीमत में 1 रुपए की कटौती करने की घोषणा की है. अमूल दूध के जिन वैरिएंट्स के दाम घटाए गए हैं उनमें अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Why Amul reduce milk price and Country Delight or Amul which is better

बजट से पहले आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. भारत की सबसे बड़ी दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने अपने 1 लीटर दूध की कीमत में 1 रुपए की कटौती करने की घोषणा की है. अमूल दूध के जिन वैरिएंट्स के दाम घटाए गए हैं उनमें अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल शामिल हैं. यह घोषणा गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने की. नई कीमतों के बाद अब अमूल गोल्ड 65 रुपए, अमूल ताजा 53 रुपए और अमूल अमूल टी स्पेशल एक लीटर 61 रुपए में मिलेगा.

अमूल ने क्यों घटाए दाम

बताया जा रहा है कि अमूल ने दूध के भंडारण के दामों में कटौती की है, इसके अलावा कंपनी के पास वर्तमान में दूध उसकी भंडारण क्षमता से अधिक मौजूद है, इसलिए कंपनी ने दूध की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है.

Country Delight या Amul दोनों में से कौन बेहतर
अमूल या कंट्री डिलाइट में दोनों में से कौनसी कंपनी का दूध आप अपने लिए चुनना चाहते हैं यह आपकी प्राथमिकता पर निर्भर करता है, लेकिन चूंकि कंट्री डिलाइट का दूध सीधे डेयरी से ग्राहक तक पहुंचाया जाता है इसलिए यह ज्यादा ताजा और क्वालिटी के मामले में ज्यादा प्राकृतिक माना जाता है. वहीं अमूल आपको कम कीमत पर दूध की कई तरह की वैरायटी उपलब्ध कराता है. तो अगर आप फ्रेश दूध चाहते हैं कंट्री डिलाइट का विकल्प चुन सकते हैं और अगर आप कम कीमत पर दूध की एक से अधिक वैरायटी चाहते हैं तो अमूल बेहतर होगा.