Petrol Diesel Price Today: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को नए बदलाव दर्ज किए गए. आज जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुरुग्राम, भुवनेश्वर और पटना में पेट्रोल और डीजल दोनों महंगे हुए हैं, जबकि नोएडा, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिली है.
पेट्रोल के दामों की बात करें तो सबसे महंगा पेट्रोल आंध्र प्रदेश में ₹109.68 प्रति लीटर मिल रहा है. इसके बाद केरल में ₹107.48 और तेलंगाना में ₹107.46 प्रति लीटर का भाव है. वहीं सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में ₹82.46 प्रति लीटर दर्ज किया गया. झारखंड में पेट्रोल की कीमत में सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है, जहां ₹1.24 प्रति लीटर की बढ़त देखी गई. दूसरी ओर लद्दाख में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जहां दाम ₹0.88 घटे हैं. नागालैंड में भी कीमत ₹0.85 कम हुई है.
डीजल के मामले में भी यही मिलाजुला रुझान देखा गया. आंध्र प्रदेश में डीजल ₹97.52 प्रति लीटर है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. इसके बाद केरल में ₹96.38 और तेलंगाना में ₹95.70 प्रति लीटर दर्ज किया गया. सबसे सस्ता डीजल अंडमान और निकोबार में ₹78.05 और अरुणाचल प्रदेश में ₹80.21 प्रति लीटर उपलब्ध है. झारखंड में डीजल की कीमत में ₹1.23 की सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि लद्दाख और नागालैंड में क्रमशः ₹0.81 और ₹0.62 की गिरावट हुई.
मुख्य महानगरों में आज के दाम इस प्रकार हैं. दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 और डीज़ल ₹87.67 प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल ₹103.50 और डीज़ल ₹90.03 है. कोलकाता में पेट्रोल ₹105.41 और डीजल ₹92.02 प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल ₹100.80 और डीजल ₹92.39 है. बेंगलुरु में पेट्रोल ₹102.92 और डीजल ₹90.99 प्रति लीटर मिल रहा है.
राज्यों के हिसाब से देखें तो बिहार में पेट्रोल ₹105.18 और डीजल ₹92.32 है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल ₹108.12 और डीजल ₹93.44 है. राजस्थान में पेट्रोल ₹105.47 और डीजल ₹90.21 दर्ज किया गया. पंजाब में पेट्रोल ₹96.57 और डीजल ₹84.99 है.
सरकारी कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल की नई दरें जारी करती हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और रुपया-डॉलर विनिमय दर में उतार-चढ़ाव का सीधा असर घरेलू ईंधन पर पड़ता है. देश में अलग-अलग राज्यों में टैक्स और परिवहन लागत की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर देखा जाता है. उपभोक्ताओं को राहत और महंगाई की मार दोनों स्थितियां एक साथ देखने को मिल रही हैं.