menu-icon
India Daily

फूड एंड बेवरेज कैटेगिरी में टॉप इंडियन ब्रांड्स की लिस्ट नंदिनी चौथे स्थान पर बरकरार, अमूल नंबर-1

केएमएफ के अनुसार, खाद्य और पेय श्रेणी में नंदिनी ने चौथा स्थान बनाए रखा है, जहां अमूल पहले, मदर डेयरी दूसरे, ब्रिटानिया तीसरे और डाबर पांचवें स्थान पर हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Nandini retains fourth position top Indian brands in food and beverage category Amul tops

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) का ब्रांड नंदिनी ने भारत के टॉप ब्रांड्स में खाद्य और पेय श्रेणी में चौथा स्थान बरकरार रखा है. यह जानकारी विश्व की अग्रणी ब्रांड मूल्यांकन परामर्शदाता ब्रांड फाइनेंस की 2025 रैंकिंग के अनुसार सामने आई है.

नंदिनी की उपलब्धि

लंदन मुख्यालय वाली ब्रांड फाइनेंस, जो 25 से अधिक देशों में कार्यरत है, प्रतिवर्ष 6,000 से अधिक ब्रांड मूल्यांकन करती है. केएमएफ ने अपने बयान में कहा, “नवीनतम रिपोर्ट में नंदिनी ने उल्लेखनीय प्रगति दिखाई है, जो 2024 में 43वें स्थान से 2025 में 38वें स्थान पर पहुंच गया है. ब्रांड का मूल्यांकन 1,079 मिलियन डॉलर तक पहुंचा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 139 मिलियन डॉलर की प्रभावशाली वृद्धि दर्शाता है.”

खाद्य-पेय श्रेणी में स्थिति

केएमएफ के अनुसार, खाद्य और पेय श्रेणी में नंदिनी ने चौथा स्थान बनाए रखा है, जहां अमूल पहले, मदर डेयरी दूसरे, ब्रिटानिया तीसरे और डाबर पांचवें स्थान पर हैं. ब्रांड मूल्यांकन रैंकिंग ब्रांड की ताकत, ग्राहक निष्ठा, बाजार हिस्सेदारी और समग्र ब्रांड इक्विटी जैसे कारकों पर आधारित होती है. उच्च रैंकिंग मजबूत ब्रांड धारणा, निरंतर प्रदर्शन और ठोस बाजार उपस्थिति को दर्शाती है.

उपभोक्ताओं का भरोसा

नंदिनी का लगातार बेहतर प्रदर्शन और मूल्यांकन में वृद्धि दक्षिण भारत और उससे परे उपभोक्ताओं के बीच इसके बढ़ते ब्रांड इक्विटी और भरोसे को रेखांकित करता है. केएमएफ के प्रबंध निदेशक बी. शिवस्वामी ने कहा, “हम अपने मूल्यवान उपभोक्ताओं, समर्पित किसानों, विश्वसनीय भागीदारों और प्रतिबद्ध टीमों का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं. आपका निरंतर विश्वास और अटूट समर्थन नंदिनी की प्रगति और मान्यता का प्रेरक बल रहा है. हम मूल्य, पोषण और विश्वसनीयता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग रहेंगे.”