Multibagger Stocks Piccadily Agro Industries Ltd: शेयर बाजार में निवेश करना भले ही जोखिम भरा होता है लेकिन अगर किस्मत ने साथ दे दिया तो आप एक झटके में करोड़पति भी बन सकते हैं. शेयर बाजार में निवेश करने से पहले बहुत रिसर्च करनी पड़ती है और सोच समझकर ही किसी कंपनी के शेयरों में दांव लगाना होता है. छोटी चूक और आप अमीर से फकीर बन सकते हैं. और सावधानी पूर्वक निवेश आपको फकीर से अमीर भी बना सकता है. इस तरह का एक शराब बनाने वाली कंपनी का शेयर है जो मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है. इस शेयर ने 5 साल में करीब करीब 1 हजार फीसदी का रिटर्न दिया है.
पिछले पांच सालों में 9394 फीसदी का रिटर्न देने वाली इस कंपनी का नाम पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड है. इसका काम शराब बनाना है. एक समय था जब इसके शेयर 8 रुपये में हुआ करते थे लेकिन आज तो इसके शेयर आसमान छू रहे हैं.
शराब बनाने वाली पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के निवेश को 92 लाख रुपये बना दिया. 24 जनवरी 2020 को इसके शेयर 8 रुपये 58 पैसे पर ट्रेड कर रहे थे लेकिन आज यानी 23 जनवरी 2025 को इसके शेयर 813 रुपये में ट्रेड कर रहे हैं. अगर इसके 52 वीक हाई की बात करें तो यह 1019 रुयपे थे. वहीं 52 वीक लो की बात करें तो यह 278 रुपये था.
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज की शुरुआत 1994 में हुई थी. यह एक इंडियन कंपनी है. इस कंपनी की सिंगल मॉल्ट व्हिस्की इंड्री ने कई खिताब जीते हैं.
पिछले पांच सालों में पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज ने रिकॉर्डतोड़ ग्रोथ हासिल की है. लेकिन बीते 3 सालों में इसने लंबी छलांग लगाई. जनवरी 2023 में इस कंपनी के शेयर के दाम और उसी साल 25 अगस्त को इसके दाम 100 रुपये पहुंच गए. 23 जनवरी 2024 को के इसके शेयर की वैल्यू 291.40 रुपये थी और पिछले एक साल में इसने रिकॉर्डतोड़ तूफानी तेजी दिखाई. पिछले एक साल में यह शेयर 291 रुपये से बढ़कर 813 तक पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: INDIA DAILY किसी को भी शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह नहीं देता. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.