menu-icon
India Daily

'एलन मस्क हमारे आइंस्टीन हैं', SpaceX के मालिक से था 36 का आंकड़ा फिर इस दिग्गज कंपनी के CEO ने क्यों की जमकर तारीफ

जेमी डिमन ने कहा कि उन्होंने और एलन मस्क ने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं. ऐसा लगता है कि जेपी मॉर्गन और टेस्ला के बीच कानूनी लड़ाई से शुरू हुआ उनका विवाद खत्म हो गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
JPMorgan CEO Jamie Dimon say Elon Musk is Our Einstein
Courtesy: Social Media

JPMorgan के CEO जैमी डाइमन ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान CNBC से बातचीत करते हुए एलन मस्क की जमकर तारीफ की. उन्होंने मस्क के टेस्ला और स्पेसएक्स जैसे कंपनियों में किए गए प्रयासों को देखते हुए उन्हें महान भौतिक वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के समकक्ष रखा. यह टिप्पणी उस समय आई जब मस्क और डाइमन के बीच कई महीनों तक चलने वाला विवाद समाप्त हो चुका था.

खत्म हुआ एलन मस्क और जैमी डाइमन का झगड़ा 

एलन मस्क और JPMorgan के बीच विवाद 2021 में एक कानूनी लड़ाई के बाद गहरा हुआ था. टेस्ला पर एक $162 मिलियन का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन पिछले साल नवंबर में JPMorgan ने अपना मुकदमा वापस ले लिया. इसके बाद टेस्ला ने भी अपनी काउंटर-सूट वापस ले लिया. इस विवाद को लेकर मस्क ने डेलावेयर कोर्ट में एक गवाह के रूप में कहा था, "F**k you" एक JPMorgan एग्जीक्यूटिव को.

लेकिन इसके बावजूद, डाइमन ने इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की और दोनों के बीच समझौता हो गया. डाइमन ने बताया कि दोनों ने "आपसी गले मिलकर" अपने मतभेदों को खत्म किया. उन्होंने कहा, “एलन और मैंने एक-दूसरे को गले लगाया और हम दोनों ने एक लंबी और सार्थक बातचीत की.” यह बातचीत मार्च 2024 में JPMorgan के एक तकनीकी सम्मेलन के दौरान हुई थी, जो एक घंटे से ज्यादा समय तक चली.

डाइमन ने एलन मस्क को बताया आइंस्टीन

इस सुलह के बाद, डाइमन ने मस्क की तारीफ करते हुए कहा, “वह हमारे आइंस्टीन हैं.” उनका मानना है कि मस्क का कार्यक्षेत्र और उनके द्वारा किए गए योगदान वास्तव में शानदार हैं. डाइमन ने यह भी कहा कि वह मस्क और उनकी कंपनियों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं.

एलन मस्क की संपत्ति वर्तमान में $433 बिलियन है, और उनका अधिकांश धन टेस्ला और स्पेसएक्स के माध्यम से आया है. वहीं, डाइमन का संपत्ति $2.7 बिलियन है और वह दुनिया के 1,237वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.