menu-icon
India Daily

IGL Share Price: 15% क्रैश हुआ इन दो गैस कंपनियों का स्टॉक, सरकार के इस फैसले ने दिया झटका

IGL Share Price: महानगर गैस, इंद्रप्रस्थ गैस, गुजरात गैस और अन्य सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों के शेयरों में सोमवार को 15% तक गिरावट आई. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि सरकार द्वारा एपीएम एलॉटमेंट में 20% की कटौती की गई थी. इंद्रप्रस्थ गैस ने कहा कि इससे कंपनी की प्रॉफिटिबिलिटी पर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ेगा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
IGL Share Price

IGL Share Price: महानगर गैस, इंद्रप्रस्थ गैस, गुजरात गैस और अन्य सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों के शेयरों में सोमवार को 15% तक की गिरावट आई. यह गिरावट सरकार द्वारा की गई एपीएम (एडमिनिस्ट्रेटेड प्राइस मेकैनिज्म) एलॉटमेंट में 20% की कमी करने के कारण हुई है. यह दूसरा महीना है जब सरकार ने सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों को मिलने वाले गैस एलॉटमेंट में कटौती की है. इस स्थिति ने कई विश्लेषकों को इन कंपनियों के शेयरों की रेटिंग को डाउनग्रेड करने के लिए मजबूर किया है.

इंद्रप्रस्थ गैस और महानगर गैस के शेयरों में 15% तक की गिरावट आई, जबकि गुजरात गैस के शेयरों में 8% और अदानी टोटल गैस के शेयरों में 4.4% की गिरावट आई. इंद्रप्रस्थ गैस ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी को मिलने वाला डॉमेस्टिक गैस एलॉटमेंट पिछले महीने की तुलना में लगभग 20% कम हो गया है, जो कंपनी की लाभप्रदता पर नेगेटिव प्रभाव डालेगा. 

विश्लेषकों के अनुसार, एपीएम गैस एलॉटमेंट में 18–20% और कटौती की है जो सेक्टर के स्ट्रक्चल डेवलपमेंट के लिए एक बड़ा झटका है. नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि जबकि लंबे समय में एपीएम एलॉटमेंट में कमी की संभावना थी, लेकिन इसके घटने की स्पीड मार्केट की उम्मीदो के मुकाबले  तेज रही.  बाजार की अपेक्षाओं से तेज रही.

नुवामा ने कहा कि एपीएम एलॉटमेंट घटकर लगभग 30–35% रह जाने के बाद, अगर इसका अभाव न्यू वेल गैस (NWG) और स्पॉट एलएनजी द्वारा पूरा किया जाता है, तो सीजीडी कंपनियों के लिए गैस कॉस्ट में 2-6 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी हो सकती है, जो उनकी EBITDA (एबिटा) को 43-63% तक प्रभावित कर सकती है.

कंपनियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव:

इंद्रप्रस्थ गैस (IGL): IGL की हाई प्रायरोटिी वाले सेक्टर वॉल्यूम और कम मार्जिन के कारण, नुवामा को उम्मीद है कि इस कंपनी की कमाई पर एपीएम एलॉटमेंट की कटौती का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा. इसका अनुमान है कि गैस कॉस्ट में बढ़ोतरी से 2-9 रुपये प्रति एससीएम का मार्जिन प्रभावित हो सकता है, जिससे EBITDA में 21-104% की गिरावट हो सकती है.

महानगर गैस (MGL): नुवामा के अनुसार, MGL को 2-10 रुपये प्रति एससीएम का नुकसान हो सकता है, जिससे EBITDA में 16-73% की गिरावट हो सकती है.

गुजरात गैस: नुवामा ने गुजरात गैस के लिए 1-4 रुपये प्रति एससीएम के बीच मार्जिन नुकसान का अनुमान लगाया है, जिससे EBITDA में 17-68% की गिरावट हो सकती है.

रेटिंग डाउनग्रेड:

नुवामा ने इंद्रप्रस्थ गैस के शेयरों को रिड्यूस किया और उनकी टारगेट प्राइस को 513 रुपये से घटाकर 369 रुपये किया गया है. महानगर गैस के शेयरों की रेटिंग भी रिड्यूस कर दी गई है और टारगेट प्राइस 1,978 रुपये से घटाकर 1,164 रुपये कर दी गई. वहीं, गुजरात गैस के शेयरों को होल्ड कर दिया गया और टारगेट प्राइस 666 रुपये से घटाकर 509 रुपये कर दिया गया है. इस घटते एपीएम एलॉटमेंट से सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों के लिए आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ सकती हैं.