menu-icon
India Daily

Bank FD: क्या छुट्टी वाले दिन मेच्योर हो रही है आपकी एफडी, जानें किस तरह बैंक आपको देगा ज्यादा इंटरेस्ट

Bank FD: अगर आपकी एफडी किसी छुट्टी वाले दिन मेच्योर हो रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. बैंक अपने नियमों के अनुसार आपको ब्याज देगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
If your FD is maturing on a holiday will the bank give more interest know the answer
Courtesy: Social Media

Bank FD: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपकी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) किसी बैंक की छुट्टी या गैर-कारोबारी दिन पर मेच्योर होती है, तो उसका ब्याज कैसे मिलेगा? यह सवाल आपके दिमाग में जरूर आ सकता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ऐसी स्थिति में बैंक आपको कैसे अतिरिक्त ब्याज दे सकते हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में बैंकों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिन्हें Master Direction - Reserve Bank of India (Interest Rate on Deposits) Directions, 2025 कहा जा रहा है. इन नियमों में यह स्पष्ट किया गया है कि अगर आपकी एफडी किसी छुट्टी वाले दिन मेच्योर होती है, तो कमर्शियल बैंक (जैसे SBI, HDFC, ICICI) और सहकारी बैंक (कोऑपरेटिव बैंक) आपको ब्याज कैसे देंगे. आइए, इसे विस्तार से समझते हैं.

कमर्शियल बैंकों में एफडी का नियम

अगर आपकी फिक्स्ड डिपॉजिट किसी गैर-कारोबारी दिन, जैसे रविवार या बैंक की छुट्टी, पर मेच्योर होती है, तो बैंक आपको अतिरिक्त ब्याज देगा. RBI के अनुसार, बैंक को मेच्योरिटी की तारीख से लेकर अगले कार्यकारी दिन तक के लिए, मूल रूप से तय किए गए ब्याज दर पर, आपके मूल धन पर ब्याज देना होगा.

उदाहरण के लिए, मान लीजिए आपकी एफडी 04 मई , 2025 को मेच्योर हो रही है, लेकिन इस दिन बैंक बंद है. ऐसे में बैंक आपको 4 मई से लेकर अगले कार्यकारी दिन तक के लिए ब्याज देगा. अगर आपकी एफडी रीइनवेस्टमेंट या रेकरिंग डिपॉजिट है, तो इस दौरान मिलने वाला ब्याज मेच्योरिटी वैल्यू पर आधारित होगा.

सहकारी बैंकों में क्या है नियम?

सहकारी बैंकों के लिए भी RBI ने लगभग समान नियम बनाए हैं. अगर आपकी एफडी किसी रविवार, छुट्टी या गैर-कारोबारी दिन पर मेच्योर होती है, तो सहकारी बैंक को भी आपको अतिरिक्त ब्याज देना होगा. यह ब्याज आपके मूल धन पर, तय की गई ब्याज दर के आधार पर, मेच्योरिटी की तारीख से अगले कार्यकारी दिन तक के लिए मिलेगा. रीइनवेस्टमेंट या रेकरिंग डिपॉजिट के मामले में, सहकारी बैंक भी छुट्टी वाले दिन का ब्याज मेच्योरिटी वैल्यू पर देगा. इससे आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है.