menu-icon
India Daily

Swiggy Genie suspension: क्या 'स्विगी जिनी' की बंद हो गई है सेवा? कंपनी ने कई यूजर्स को दिया जवाब

स्विगी ने अपनी लोकप्रिय पिकअप-एंड-ड्रॉप सेवा 'स्विगी जिनी' को भारत के अधिकांश शहरों में अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह सेवा, जो पहले लगभग 70 शहरों में उपलब्ध थी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Swiggy Genie suspension
Courtesy: x

Swiggy Genie suspension: स्विगी ने अपनी लोकप्रिय पिकअप-एंड-ड्रॉप सेवा 'स्विगी जिनी' को भारत के अधिकांश शहरों में अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह सेवा, जो पहले लगभग 70 शहरों में उपलब्ध थी, अब बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर जैसे प्रमुख शहरों में स्विगी ऐप पर दिखाई नहीं दे रही. कुछ स्थानों पर जहां यह अभी भी ऐप में दिखती है, वहां "अस्थायी रूप से अनुपलब्ध" का संदेश प्रदर्शित हो रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा में भी यह सेवा उपलब्ध नहीं है. हालांकि स्विगी ने इस निलंबन पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ग्राहकों के सवालों के जवाब में कंपनी ने सेवा के अस्थायी निलंबन की पुष्टि की. एक यूजर को जवाब देते हुए स्विगी ने कहा, "ऑपरेशनल बाधाओं के कारण जिनी वर्तमान में बंद है. 

स्विगी जिनी को इन शहरों में किया बंद 

पुणे के एक यूजर को जवाब में स्विगी ने कहा, "अरे! हां, Swiggy Genie फिलहाल पुणे में पॉज है, यही वजह है कि बटन को ऐप से हटा दिया गया है. हम समझते हैं कि यह सेवा कितनी उपयोगी थी, और असुविधा के लिए हमें वास्तव में खेद है. अभी इसकी वापसी के लिए कोई आधिकारिक समयरेखा नहीं है, लेकिन निश्चिंत रहें- जैसे ही जादू वापस आएगा हम आपको बता देंगे.'

कब शुरू हुई थी ऐप में स्विगी जिनी की सेवा 

अप्रैल 2020 में शुरू हुई स्विगी जिनी हाइपरलोकल डिलीवरी सेवा ने 70 शहरों तक विस्तार किया था. यह पहली बार नहीं है जब स्विगी ने इस सेवा को रोका है. 2022 में भी कंपनी ने फूड डिलीवरी और इंस्टामार्ट की बढ़ती मांग के चलते मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में सेवा निलंबित की थी.