menu-icon
India Daily

GST कलेक्शन लगातार दूसरे महीने 2 लाख करोड़ के पार, 16.4% की वृद्धि दर्ज

मई में कुल रिफंड 4% घटकर 27,210 करोड़ रुपए रहा. इसके परिणामस्वरूप, नेट जीएसटी संग्रह लगभग 1.74 लाख करोड़ रुपए रहा, जो साल-दर-साल 20.4% की वृद्धि दर्शाता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
gst collection in may

सरकार द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मई में सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में 16.4% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई, जो 2.01 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा. यह उपलब्धि अप्रैल में रिकॉर्ड उच्च जीएसटी संग्रह के बाद आई है, जब राजस्व ने 2.37 लाख करोड़ रुपए का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ था.

घरेलू और आयात राजस्व में उछाल

मई में घरेलू लेनदेन से प्राप्त सकल राजस्व 13.7% बढ़कर लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपए हो गया, जबकि आयात से जीएसटी राजस्व में 25.2% की वृद्धि हुई और यह 51,266 करोड़ रुपए रहा. इस दौरान केंद्रीय जीएसटी राजस्व ₹35,434 करोड़, राज्य जीएसटी राजस्व 43,902 करोड़ रुपए, और एकीकृत जीएसटी लगभग 1.09 लाख करोड़ रुपए रहा. इसके अलावा, सेस से प्राप्त राजस्व 12,879 करोड़ रुपए रहा. तुलनात्मक रूप से, मई 2024 में जीएसटी संग्रह 1,72,739 करोड़ रुपए था.

रिफंड में कमी, नेट जीएसटी में 20.4% की वृद्धि

मई में कुल रिफंड 4% घटकर 27,210 करोड़ रुपए रहा. इसके परिणामस्वरूप, नेट जीएसटी संग्रह लगभग 1.74 लाख करोड़ रुपए रहा, जो साल-दर-साल 20.4% की वृद्धि दर्शाता है. डेलॉयट इंडिया के पार्टनर एम.एस. मणि ने कहा, "राज्यों में जीएसटी संग्रह की वृद्धि में व्यापक भिन्नताएं हैं, जिनका प्रत्येक राज्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के आधार पर गहन विश्लेषण आवश्यक है."

राज्यों में असमान वृद्धि

महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों ने 17% से 25% की वृद्धि दर्ज की, जबकि गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में वृद्धि 6% तक सीमित रही. मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में औसतन 10% की वृद्धि देखी गई. श्री मणि ने कहा, "देश भर में औसत वृद्धि सभी राज्यों में समान रूप से परिलक्षित नहीं होती, संभवतः क्षेत्रीय या मौसमी कारकों के कारण, जिसके लिए गहन डेटा-आधारित विश्लेषण की आवश्यकता है."