menu-icon
India Daily

10 किलो सोने से बनी 'दुबई ड्रेस' ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, कीमत और खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश

दुबई ड्रेस नाम की यह पोशाक इस समय शारजाह वॉच एंड ज्वेलरी एक्सपो पैवेलियन में प्रदर्शित की गई है. शुद्ध 21 कैरेट सोने से बनी इस पोशाक का वजन 10.0812 किलोग्राम है और इसकी कीमत 4.6 मिलियन दिरहम (लगभग 11 करोड़ रुपए) है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
10 किलो सोने से बनी 'दुबई ड्रेस' ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, कीमत और खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश
Courtesy: Al Romaizan Gold

Dubai Dress: सऊदी अरब स्थित अल रोमाइजान गोल्ड एंड ज्वेलरी कंपनी ने दुनिया की सबसे भारी सोने की ड्रेस बनाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. दुबई ड्रेस नाम की यह पोशाक इस समय शारजाह वॉच एंड ज्वेलरी एक्सपो पैवेलियन में प्रदर्शित की गई है. शुद्ध 21 कैरेट सोने से बनी इस पोशाक का वजन 10.0812 किलोग्राम है और इसकी कीमत 4.6 मिलियन दिरहम (लगभग 11 करोड़ रुपए) है.

अल रोमाइजान गोल्ड ने इस पोशाक की चार विशेषताएं बताईं. कंपनी ने बताया कि पोशाक में 398 ग्राम का एक सोने का मुकुट, 8,810.60 ग्राम का एक हार, 134.1 ग्राम वजन की बालियां और 738.5 ग्राम का हियार टुकड़ा शामिल है.

अमीराती सांस्कृतिक विरासत की बेजोड़ मिसाल

यही नहीं इस ड्रेस में रंगीन कीमती पत्थरों से जड़ी एक जटिल सजावट और नक्काशी शामिल की गई है जो इसे एक कलात्मक उत्कृष्ट कृति बनाती है जो सोने और जवाहरात की भाषा में अमीराती सांस्कृतिक विरासत की कहानी कहती है.

अमीराती विरासत के साथ समकालीन टच

इस ड्रेस को बनाने वाले जौहरी ने बताया डिजाइनरों ने दुबई ड्रेस के लिए प्रामाणिक अमीराती विरासत से प्रेरणा ली, जिसे अमीराती सभ्यता के साथ समकालीन टच दिया गया है. 

आभूषणों के शौकीनों के लिए लुभाएगा दुबई

अल रोमाइजान गोल्ड के क्षेत्रीय उप प्रबंधक मोहसेन अल धैबानी ने बताया कि यह कार्य वैश्विक नेतृ्त्व हासिल करने की यूएई की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है और सोने के आभूषणों के शौकीनों के लिए प्रमुख गंतव्य के रूप में दुबई की स्थिति को उजागर करता है. साथ ही यह ड्रेस अमीराती कारीगरों की रचनात्मकता का बेजोड़ नमूना पेश करती है.

एक्सपो में प्रदर्शित सोने की साइकिल भी बनी आकर्षण का मुख्य केंद्र

पांच दिवसीय घड़ी और आभूषणों के एक्सपो के 56वें संस्करण में सोने की एक साइकिल को भी प्रदर्शित किया गया है जिसकी एक अनुमानित कीमत 1.5 मिलियन दिरहम बताई गई है.

भारत समेत कई देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शक होंगे शामिल

प्रदर्शनी में इटली, भारत, तुर्की, अमेरिका, रूस, यूनाइटेड  किंगडम, जापान, चीन, सिंगापुर और मलेशिया से 500 से अधिक स्थानीय और  अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शकों के साथ 1,800 से अधिक डिजाइन, निर्माता और उद्यमी शामिल होंगे.