menu-icon
India Daily

Weather Update: बंगाल में आज भी बारिश का अलर्ट जारी! जानें कैसा है बाकी राज्यों में मौसम का हाल

Weather Update: मॉनसून अपने अंतिम चरण में है. हालांकि जाते-जाते कुछ राज्यों में अभी बारिश ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है. वहीं कुछ राज्यों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. आइए जानतें हैं किन राज्यों में कैसा है मौसम का हाल.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Weather Update
Courtesy: X (@Saurabh1680)

Weather Update: उत्तर भारत से मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है, लेकिन पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी भारत में बारिश का कहर अब भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, आज 26 सितंबर को पश्चिम बंगाल, केरल, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जिसकी वजह से नवरात्रि का मजा भी कम हो सकता है. 

IMD द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज बारिश की दूर-दूर तक संभावना नहीं है. नवरात्रि और रामलीला के आयोजनों के लिहाज से मौसम उनके पक्ष में है. हालांकि, तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. गर्मी और उमस के कारण बच्चों और बुजुर्गों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.

गर्मी और उमस का प्रकोप

उत्तर प्रदेश में आज बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. हालांकि, उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. अगस्त में हुई भारी बारिश और बाढ़ के बाद अब मौसम शांत है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है.वहीं बिहार में भी आज बारिश की उम्मीद नहीं है. राजधानी पटना, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, भोजपुर, बेगूसराय, दरभंगा और समस्तीपुर जैसे जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. 

इन राज्यों में अलर्ट जारी

पश्चिम बंगाल में नवरात्रि और दशहरा धूम-धाम से मनाया जाता है. इसी बीच मौसम की चेतावनी ने त्योहार के रंग को फीका कर दिया है. राजधानी कोलकाता सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, यह बारिश पहले की तुलना में कम तीव्र होने की संभावना है. वहीं झारखंड में आज सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट है. आकाशीय बिजली और वज्रपात की आशंका जताई गई है. 27 सितंबर से बारिश फिर से परेशानी बढ़ा सकती है. लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने को कहा गया है.

इन राज्यों में खतरा बरकरार 

उत्तराखंड में हिमाचल प्रदेश में आज बारिश की कोई चेतावनी नहीं है. सभी जिले ग्रीन जोन में हैं. दोनों राज्यों में पिछले दिनों बादल फटने की घटनाओं और भूस्खलन की वजह से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. अब मौसम सामान्य होने से राहत मिली है. मध्य प्रदेश के खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में आज भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. गुजरात और महाराष्ट्र में भी आज बारिश की संभावना है. नवरात्रि के उत्सव पर असर पड़ सकता है. हालांकि, बारिश ज्यादा देर तक नहीं रहेगी. लोगों को उत्सव की तैयारियों के साथ मौसम पर नजर रखने की सलाह दी गई है.