Gold-Silver Price Today: भारत पर अमेरिका के लगाए गए टैरिफ का असर अब सोने और चांदी के बाजार में दिखने लगा है. दोनों कीमती धातुओं ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया ऑल-टाइम हाई छू लिया है. एक ओर जहां निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है, वहीं आम उपभोक्ता और व्यापारी वर्ग असमंजस में हैं. अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत तक का टैरिफ प्रभावी कर दिया है, जिसका असर देश के निर्यात कारोबार और धातु बाजार दोनों पर साफ दिख रहा है. वैश्विक स्तर पर रूस-यूक्रेन युद्ध और विभिन्न देशों के सेंट्रल बैंकों द्वारा सोने की लगातार खरीदारी ने भी इनकी कीमतों को और ऊपर चढ़ाया है.
अगस्त की शुरुआत से ही कीमतों में हल्की-फुल्की बढ़त देखी जा रही थी, लेकिन बीते कुछ दिनों में यह बढ़त बेहद तेज़ हो गई है. टैरिफ लागू होने के बाद सोने की कीमत में एक साथ 1800 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है.
सोने की बात करें तो सोना ₹1,04,800 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं चांदी ने ₹1,22,250 प्रति किलोग्राम का आंकड़ा पार कर लिया है. कारोबारी इसे अगला पड़ाव यानी ₹1.5 लाख प्रति किलोग्राम तक जाते देखने की उम्मीद जता रहे हैं.
त्योहारी सीजन और सहालग की शुरुआत के साथ आमजन के लिए यह वृद्धि चिंता का कारण बन सकती है. आगरा जैसे शहर, जहां पायल और चांदी के सिक्कों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार है, वहां मांग तो बनी रहेगी, लेकिन उपभोक्ताओं का बजट प्रभावित हो सकता है.
सोने के दामों में बेतहाशा बढ़त के बावजूद शोरूम्स में सहालग की खरीदारी जारी है. पुराना बाजार अभी स्थिर प्रतीत हो रहा है, लेकिन निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है. संभावित और अधिक मूल्य वृद्धि की आशंका के चलते लोग अभी से ही खरीदारी कर रहे हैं ताकि भविष्य में और महंगा न खरीदना पड़े.
चांदी की कीमतों में उछाल एकाएक नहीं आया. पिछले एक साल में इसमें कई बार उतार-चढ़ाव देखे गए. होली से पहले भी चांदी की कीमतों में 2150 रुपये की वृद्धि देखी गई थी, जिससे एमसीएक्स पर रेट ₹1,01,300 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था. अब, दीपावली से पहले ही चांदी में ₹21,000 तक की उछाल देखी जा चुकी है.