नई दिल्ली: आज सुबह सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. बीते हफ्ते तेजी के बाद आज मंगलवार को सर्राफा बाजार में मंदी का माहौल है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना ₹1,21,077 प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी ₹1,45,031 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के दाम घटे हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी गिरावट जारी रही. वैश्विक बाजार में भी कॉमेक्स गोल्ड का भाव नीचे आया है. आइए जानें 24K, 23K, 22K, 18K और 14K सोने के ताजा रेट.
आज 24 कैरेट सोना ₹1,21,077 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. 23 कैरेट सोना ₹1,20,593, 22 कैरेट ₹1,10,907, 18 कैरेट ₹90,809 और 14 कैरेट ₹70,831 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. पिछले दिन की तुलना में यह 600 से 700 रुपये तक की गिरावट है.
चांदी के दाम में भी गिरावट जारी है. दिल्ली में चांदी ₹1,51,250 से घटकर ₹1,45,031 प्रति किलोग्राम रह गई है. MCX पर दिसंबर वायदा अनुबंध ₹1,964 या 1.33% गिरकर ₹1,45,506 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और निवेशकों की बिकवाली ने सोने की कीमतों पर दबाव बनाया है. अमेरिका-चीन व्यापार तनाव घटने से सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आई है. इसी वजह से सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी दर्ज हुई.
विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा गिरावट निवेशकों के लिए खरीदारी का मौका हो सकता है. दीर्घकालिक निवेश के लिए यह कीमतें आकर्षक स्तर पर हैं. हालांकि, आगे की दिशा डॉलर इंडेक्स और ब्याज दरों पर निर्भर करेगी.
शनिवार को सोना ₹1,26,600 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था, जबकि सोमवार को यह ₹1,25,900 पर बंद हुआ. इसी तरह चांदी शनिवार को ₹1,55,500 से घटकर सोमवार को ₹1,51,250 पर आ गई. लगातार तीन दिनों से गिरावट बनी हुई है.
कॉमेक्स पर गोल्ड का वायदा भाव 4,076.11 डॉलर प्रति औंस और सिल्वर का भाव 47.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दबाव बना हुआ है, जिससे भारतीय बाजार पर असर पड़ा है.
विश्लेषकों के अनुसार, अगर डॉलर इंडेक्स मजबूत रहता है और ब्याज दरों में बढ़ोतरी होती है, तो सोने की कीमतों में और गिरावट संभव है. हालांकि, त्योहारी सीजन के दौरान घरेलू मांग थोड़ी बढ़ सकती है, जिससे हल्की तेजी भी देखने को मिल सकती है.