शेयर बाजार में आई बहार, जानें कौन-कौन से स्टॉक्स कर रहे कमाल
Km Jaya
2025/10/27 11:14:49 IST
निफ्टी रिकॉर्ड हाई के करीब
निफ्टी आज 165 अंकों की बढ़त के साथ 25,960 पर पहुंच गया है. यह अपने रिकॉर्ड स्तर से सिर्फ एक कदम दूर है.
Credit: Pinterestसेंसेक्स ने भरी 570 अंकों की उड़ान
सेंसेक्स 570 अंक चढ़कर 84,790 पर कारोबार कर रहा है. यह बढ़त निवेशकों में उत्साह का संकेत दे रही है.
Credit: Pinterest बैंक निफ्टी में भी शानदार तेजी
बैंक निफ्टी में 426 अंकों की तेजी आई है. बैंकिंग शेयरों में लगातार खरीदारी हो रही है.
Credit: Pinterest रिलायंस और एयरटेल ने बाजार को दी रफ्तार
रिलायंस में 2% और एयरटेल में 2.3% की तेजी देखने को मिली, जिससे बाजार को मजबूती मिली.
Credit: Pinterestटाटा स्टील और एसबीआई बने टॉप गेनर
टाटा स्टील में 1.3% और एसबीआई में 1% से अधिक की तेजी दर्ज हुई. इन शेयरों ने बाजार की लय बनाए रखी.
Credit: Pinterest आईटी सेक्टर में इंफोसिस ने किया निराश
जहां एक ओर बाजार में तेजी रही, वहीं इंफोसिस के शेयर में 1% से अधिक की गिरावट देखने को मिली.
Credit: Pinterest आर आर केबल और eClerx में 5% की छलांग
इन दोनों कंपनियों के शेयरों में 5% से अधिक की तेजी दर्ज की गई, जिससे निवेशकों को बड़ा मुनाफा हुआ.
Credit: Pinterest बीएसई पर 128 शेयरों में लगा अपर सर्किट
3,728 शेयरों में से 2,164 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 128 शेयरों ने अपर सर्किट छू लिया.
Credit: Pinterest ग्लोबल संकेतों ने बढ़ाया उत्साह
अमेरिका-चीन डील की उम्मीद और भारत-अमेरिका वार्ता ने बाजार को मजबूती दी. रुपये की मजबूती ने भी रफ्तार बढ़ाई.
Credit: Pinterest निवेशकों का आत्मविश्वास लौट आया
लगातार गिरावट के बाद बाजार में आई यह तेजी निवेशकों के लिए राहतभरी साबित हो रही है.
Credit: Pinterest