menu-icon
India Daily

Gold and Silver Price: क्या सोना-चांदी के दाम में उछाल? एक क्लिक में जानें आज के ताजा रेट

Gold and Silver Price Today: देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. सोमवार, 18 अगस्त 2025 को सोने के दाम थोड़े कम हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद 24 कैरेट शुद्ध सोना अभी भी 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर बिक रहा है. त्योहार के मौके पर भी लोगों और निवेशकों की नजर सोने की कीमतों पर बनी हुई है. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Gold and Silver Rate
Courtesy: Pinterest

Gold and Silver Rate: देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. सोमवार, 25 अगस्त 2025 को सोने के दाम थोड़े कम हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद 24 कैरेट शुद्ध सोना अभी भी 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर बिक रहा है. त्योहार के मौके पर भी लोगों और निवेशकों की नजर सोने की कीमतों पर बनी हुई है. 

दिल्ली, जयपुर, नोएडा और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में 24 कैरेट सोना करीब ₹1,01,170 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग ₹92,740 प्रति 10 ग्राम के आसपास है.  सोने के दामों में हो रही इस हलचल की वजह से खरीदारी करने से पहले लोग ताजा भाव जानना चाहते हैं. अब नजर 18 अगस्त के रेट पर है, जब यह देखा जाएगा कि सोने की कीमतों में और गिरावट आती है या फिर दाम फिर से बढ़ने लगते हैं.

आज क्या है आपके शहर में सोने का रेट:

शहर 24K  22K  18K 
चेन्नई ₹10,161 ₹9,314 ₹7,704
मुंबई ₹10,161 ₹9,314 ₹7,620
दिल्ली ₹10,176 ₹9,329 ₹7,633
कोलकाता ₹10,161 ₹9,314 ₹7,620
बैंगलोर ₹10,161 ₹9,314 ₹7,621
हैदराबाद ₹10,161 ₹9,314 ₹7,620
केरल ₹10,161 ₹9,314 ₹7,620
पुणे ₹10,161 ₹9,314 ₹7,620
वडोदरा ₹10,166 ₹9,319 ₹7,625
अहमदाबाद ₹10,166 ₹9,319 ₹7,625

आज क्या है आपके शहर में सिल्वर का रेट:

शहर 10 gram 100 gram 1 Kg
चेन्नई ₹1,299 ₹12,990 ₹1,29,900
मुंबई ₹1,199 ₹11,990 ₹1,19,900
दिल्ली ₹1,199 ₹11,990 ₹1,19,900
कोलकाता ₹1,199 ₹11,990 ₹1,19,900
बैंगलोर ₹1,199 ₹11,990 ₹1,19,900
हैदराबाद ₹1,299 ₹12,990 ₹1,29,900
केरल ₹1,299 ₹12,990 ₹1,29,900
पुणे ₹1,199 ₹11,990 ₹1,19,900
वडोदरा ₹1,199 ₹11,990 ₹1,19,900
अहमदाबाद ₹1,199 ₹11,990 ₹1,19,900