Gold and Silver Price: सस्ता हुआ सोना! चांदी ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड! देखें आज कितने का मिल रहा है 24 कैरेट गोल्ड
Gold and Silver Price: 13 अक्टूबर 2025 को देशभर में सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. जहां सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, आज 24 कैरेट सोना ₹1,21,525 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,64,500 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. आइए जानते हैं आज सुबह के ताजा गोल्ड-सिल्वर रेट और बाजार की पूरी स्थिति.
Gold and Silver Price: देशभर के सर्राफा बाजारों में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में हलचल देखने को मिली. पिछले कारोबारी दिन की तुलना में आज सोने में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी ने नया ऑल-टाइम हाई बनाया है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार —
| शुद्धता | आज सुबह का रेट |
|---|---|
| सोना 24 कैरेट | ₹1,21,525 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 23 कैरेट | ₹1,21,038 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 22 कैरेट | ₹1,11,317 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 18 कैरेट | ₹91,144 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 14 कैरेट | ₹71,092 प्रति 10 ग्राम |
| चांदी 999 शुद्धता | ₹1,64,500 प्रति किलोग्राम |
दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी का भाव ₹1,71,500 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
पिछले कारोबारी दिन सोने में गिरावट
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AISC) के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में सोना ₹600 प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. '99.9% (24 कैरेट) और 99.5% (23 कैरेट) शुद्धता वाले सोने की कीमतें घटकर क्रमशः ₹1,26,000 और ₹1,25,400 प्रति 10 ग्राम रह गईं.' वहीं, चांदी की कीमत 8,500 रुपये उछलकर ₹1,71,500 प्रति किलोग्राम हो गई, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. पिछले तीन कारोबारी दिनों में चांदी की कीमतों में करीब ₹17,500 प्रति किलोग्राम का उछाल देखा गया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर
वैश्विक बाजारों में भी कीमती धातुओं की चमक बरकरार है.
- हाजिर सोना 16.61 डॉलर बढ़कर $3,992.80 प्रति औंस पर पहुंच गया.
- वहीं, हाजिर चांदी 1.52% की तेजी के साथ $50.01 प्रति औंस रही.
गुरुवार को चांदी पहली बार $51 प्रति औंस के स्तर को पार कर चुकी थी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह बढ़त निवेशकों की बढ़ती मांग और डॉलर की कमजोरी की वजह से आई है.
वायदा बाजार (MCX) में भी तेजी का रुख
- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का भाव ₹527 बढ़कर ₹1,21,020 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया.
- गुरुवार को यह ₹1,20,493 प्रति 10 ग्राम था.
- वहीं, कॉमेक्स (COMEX) पर सोने का वायदा भाव 26.50 डॉलर बढ़कर $3,999.10 प्रति औंस पर पहुंच गया.
- चांदी के वायदा भाव में भी तेजी देखने को मिली.
- MCX पर दिसंबर अनुबंध ₹2,225 की बढ़त के साथ ₹1,48,549 प्रति किलोग्राम रहा.
- कॉमेक्स पर चांदी वायदा 2.14% बढ़कर $48.16 प्रति औंस पर पहुंच गई.