एक तरफ देश की सरकार हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ देश में तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले गंभीर चिंता का विषय बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश के सरौंद गांव में पिछले दिनों 12 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिसमें एक 8 साल की बच्ची भी शामिल थी. हर महीने हर दिन हार्ट अटैक के चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं.
भारत में ग्रीक योगर्ट के प्रमुख ब्रांड एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का 21 दिसंबर को मात्र 42 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. उनकी मौत से बिजनेस वर्ल्ड में हड़कंप मच गया है और अब देश में तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामलों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
दिल टूट जाता है
एडलवाइस म्यूचुअल फंड की प्रबंध निदेशक और सीईओ राधिका गुप्ता ने देश में हार्ट अटैक, और तनाव से होने वाली मौतों पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मेरे जानने वाले बहुत से लोगों की 40 और 50 की उम्र में दिल के दौरे और तनाव से जुड़ी बीमारियों के कारण जान गंवाने की कहानियां सुनकर दिल टूट जाता है।' 'इससे आपके मन में कई चीज़ों पर सवाल उठने लगते हैं.'
It is heartbreaking to see stories of so many folks I know losing their lives in their 40s and 50s to heart attacks and stress related ailments. It makes you question a lot of things.
— Radhika Gupta (@iRadhikaGupta) December 22, 2024
As I get older my greatest learning to manage stress is to be grateful. Rich lists and power…
जिंदगी के पलों को जिएं
गुप्ता ने आगे लिखा, 'जैसे-जैसे में बड़ी होती जा रहीं हूं. मैंने सीखा है कि तनाव कम करने का सबसे अच्छा तरीका आभार व्यक्त करना है. शक्तिशाली और अमीर लोगों की लिस्ट आपको हमेशा विश्वास दिलाती है कि जीवन एक दौड़ है, लेकिन हमेशा एक होता है जिसके पास ज्यादा होता है...और कई ऐसे होते हैं जिनके पास कम होता है. आपके ऊपर जो कृपा बरस रही है उससे गिनें और जिंदगी के पलों को जिएं.
उन्होंने ये बातें किसके लिए कहीं उसका नाम तो नहीं लिखा, लेकिन उनकी यह टिप्पणी रोहन मीरचंदानी की मौत के एक दिन बाद आई है, जिनका मात्र 42 साल की उम्र में निधन हो गया.
इससे पहले पेपरफ्राई के सह-संस्थापक अंबरीश मूर्ति की 7 अगस्त को मात्र 51 साल की उम्र भी हार्ट अटैक से असामयिक मौत हो गई थी. मीरचंदानी की कंपनी एपिगैमिया भारत की एक प्रमुख ग्रीक दही ब्रांड कंपनी है. कंपनी का भारत के 30 शहरों में 20,0000 से अधिक दुकानों पर उपस्थिति है. कंपनी 2025-26 में मध्य पूर्व में विस्तार की योजना बना रही थी.