BDL BEL HAL Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयर 13 मई को तूफानी तेजी के साथ भागे. इसका मुख्य कारण था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेड इन इंडिया इक्विपमेंट की घोषणा करना. डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी आने से निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. यह इंडेक्स 4 फीसदी बढ़कर लगभग 7,416 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने 12 मई की रात 8 बजे पहली दफा देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के पराक्राम की शौर्य गाथा पूरे दुनिया को बताई. उन्होंने इस दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत में बने आधुनिक हथियारों ने अपनी क्षमता को प्रदर्शित करते हुए यह दिखाया कि मेड इन इंडियन वेपन कितने घातक और शक्तिशाली हैं. उन्होंने कहा कि आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के युद्ध में, Made in India रक्षा उपकरणों का समय आ गया है.
पीएम मोदी की घोषणा के बाद सरकारी डिफेंस कंपनियों के शेयरों में मंगलवार 13 मई को तूफानी तेजी देखी गई. भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर लगभग 11 फीसदी भागे. बीडीएल के शेयर आज 180 रुपये बढ़कर 1,750 के स्तर पर बंद हुए. पिछले एक साल में एक दिन में इस डिफेंस स्टॉक्स की सबसे बड़ा मार्जिन गेन है.
इससे पहले 12 मई को हुई तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फेंस में भारतीय एयर मार्शल एके भारती ने कहा था, "हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियाँ समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती हैं. स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन एक और खास बात रही है. शक्तिशाली AD वातावरण को एक साथ लाना और उसका संचालन करना पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है."
प्राइवेट सेक्टर की डिफेंस कंपनी भारत डायनेमिक्स को आकाश मिसाइल सिस्टम बनाने का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है. आकाश सिस्टम के लिए सेना द्वारा आया पॉजटीव कमेंट आज शेयर बाजार में इसके भागने का कारण बना.
BEL डायेनिमक्स लिमिटेड के शेयर आज 4 फीसदी बढ़कर 335.90 के स्तर पर बंद हुए. वहीं, HAL के शेयर 3.81 फीसदी बढ़कर 4,608.70 के स्तर पर बंद हुए. जेन टेक्नोलॉजीज और कोचीन शिपयार्ड के शेयर भी 4 फीसदी तक बढ़े. जबकि मैकजोन डॉक शिपबिल्डर्सर के शेयर 3.6 फीसदी तक भागे.
GRSE के शेयर 3 फीसदी तक भागे जबकि पारस डिफेंस के शेयर 2.7 फीसदी भागे. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद डिफेंस सेक्टर के कंपनियों में आई तूफानी तेजी ने शेयरधारकों की मौज करा दी है.