menu-icon
India Daily

India Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट के शेयरों में गिरावट, चीन के जेट निर्माताओं की लगी लॉटरी

फ्रांसीसी रक्षा कंपनी डसॉल्ट एविएशन ने साल भर में 6.24 बिलियन यूरो की ब्रिकी की. इस दौरान उसे 924 मिलियन यूरो का शुद्ध लाभ हुआ. पिछले साल  पूरे फ्रांसीसी एयरोस्पेस एवं रक्षा क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व रहा  और 17.7 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली.

India-France Rafale Deal
Courtesy: Social Media

भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव ने राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन को तगड़ा झटका दिया. सोमवार को इस कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट देखी गई. डसॉल्ट एविएशन का शेयर 12 मई को 292 यूरो के आसपास पहुंच गया. वहीं पूरे दिन भर ये 291 यूरो से 295 यूरो के बीच झूलता रहा.

भारत इन लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी इसके इस्तेमाल किए जाने की खबरें हैं.डसॉल्ट एविएशन के लिए ये काफी निराशाजनक है. कुछ दिन पहले ही कंपनी के शेयरों में अच्छा खासा उछाल देखने को मिला था.

7 मई की रात को जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. खास बात थी कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान के एयरस्पेस में घुसे बिना अंजाम दिया था. ये निशाने पर 200 किमी अंदर तक किए गए थे.

किन हथियारों से राफेल से हमला किया गया?

राफेल लड़ाकू विमानों से SCALP क्रूज मिसाइलों और हैमर हब जैसे खतरनाक हथियारों से आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया. भारतीय आर्मी के ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन 8 मई को डसॉल्ट के शेयरों में 1.75 फीसदी की उछाल आई. साल भर में फ्रांस की एविएशन कंपनी के शेयरों में अब तक 66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 31 दिसंबर को इसकेशेयर 195.90 यूरो पर बंद हुए थे. 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद नुकसान

डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में पांच कारोबारी दिनों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. लाइव मिंट ने बताया कि डसॉल्ट कंपनी के लिए वित्तीयवर्ष काफी मजबूत रहा. फ्रांसीसी रक्षा कंपनी ने साल भर में 6.24 बिलियन यूरो की ब्रिकी की. इस दौरान उसे 924 मिलियन यूरो का शुद्ध लाभ हुआ. पिछले साल  पूरे फ्रांसीसी एयरोस्पेस एवं रक्षा क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व रहा  और 17.7 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली.

चीनी जेट कंपनी के शेयरों में उछाल

एक तरफ फ्रांसीसी कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. वहीं  जे-10 लड़ाकू विमान बनाने वाली चीनी कंपनी चेंग्दू एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (सीएसी) के शेयर की कीमत में भारी उछाल आया. 12 मई को सीएसी के शेयरों में 20 फीसदी की वृद्धि हुई. कंपनी का शेयर 95.86 चीनी युआन पर पहुंच गया.पिछले हफ्ते की 
तुलना में ये 60 फीसदी की बढ़ोतरी है.