menu-icon
India Daily

Bank Holiday May: इन शहरों में 7 से 12 मई तक बंद रहने वाले हैं बैंक, जल्द निपटा लें काम वरना हो जाएगा नुकसान

Bank Holiday May: मई 2025 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अवकाश कैलेंडर जारी किया है, जिसमें राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, और वीकेंड पर छुट्टियां शामिल हैं. 9 मई से 12 मई 2025 के बीच, अलग-अलग राज्यों और शहरों में त्योहारों, क्षेत्रीय समारोहों, और सप्ताहांत के कारण बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bank Holiday May
Courtesy: Social Media

Bank Holiday May: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई 2025 के लिए बैंक अवकाश कैलेंडर जारी किया है, जिसमें राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, और वीकेंड पर छुट्टियां शामिल हैं. 9 मई से 12 मई 2025 के बीच, अलग-अलग राज्यों और शहरों में त्योहारों, क्षेत्रीय समारोहों, और सप्ताहांत के कारण बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. ये अवकाश सभी राज्यों में एकसमान नहीं हैं और स्थानीय उत्सवों व परंपराओं पर निर्भर करते हैं. नीचे 9-12 मई के बीच बैंक अवकाश का विस्तृत विवरण दिया गया है, साथ ही मई 2025 की पूरी अवकाश सूची भी शामिल है.

इन दिनों बंद रहेंगे बैंक

9 मई 2025 (शुक्रवार): रवींद्रनाथ टैगोर जयंती

पश्चिम बंगाल में कोलकाता सहित दूसरे शहरों में बैंक रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे. यह अवकाश क्षेत्रीय है और केवल बंगाल में लागू होगा.  

10 मई 2025 (शनिवार): दूसरा शनिवार

RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रत्येक माह का दूसरा और चौथा शनिवार बैंक अवकाश होता है. इस दिन पूरे भारत में सभी बैंक बंद रहेंगे.  

11 मई 2025 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं, जैसा कि RBI के नियमों में निर्धारित है.  

12 मई 2025 (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर निम्नलिखित शहरों में बैंक बंद रहेंगे: अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, और श्रीनगर. यह अवकाश कई राज्यों में लागू होगा, लेकिन पूरे देश में नहीं.  

मई 2025 में बैंक अवकाश

1 मई 2025 (गुरुवार): महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस (मजदूर दिवस)
बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहे.  

7 मई 2025 (बुधवार): पंचायत चुनाव
असम में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के कारण बैंक बंद रहेंगे. यह अवकाश केवल असम तक सीमित है, अन्य राज्यों में बैंक खुले रहेंगे.  

16 मई 2025 (शुक्रवार): राज्य दिवस
सिक्किम में राज्य दिवस के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे. यह अवकाश क्षेत्रीय है.  

26 मई 2025 (सोमवार): काजी नजरुल इस्लाम जयंती
अगरतला (त्रिपुरा) में काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे. यह अवकाश केवल त्रिपुरा में लागू होगा.  

29 मई 2025 (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती
राजस्थान में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर जयपुर, अजमेर, जोधपुर, और कोटा सहित अन्य शहरों में बैंक बंद रहेंगे.