Operation Sindoor: सरकार ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. गिनती अभी भी जारी है. सरकार ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, जिससे सटीक संख्या बताना मुश्किल हो जाता है. खबर एजेंसी ANI की मानें तो सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब तक पाकिस्तान कोई उकसावे वाली कार्रवाई नहीं करता, तब तक भारत अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं करेगा.
भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से बुधवार रात में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को ढ़ेर कर दिया गया. 24 सटीक मिसाइल हमले किए गए. जिनमें मुरीदके और बहावलपुर भी शामिल हैं - जो क्रमशः आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के गढ़ हैं. सूत्रों ने बताया कि इन हमलों में 70 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए और 60 से ज़्यादा घायल हुए, क्योंकि भारत ने इन संगठनों की संचालन क्षमता को काफ़ी हद तक कम कर दिया. जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर ने दावा किया कि हमलों में उसके परिवार के 10 सदस्य और उसके चार सहयोगी मारे गए.
ये हमले, जो रात करीब 1 बजे किए गए , 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किए गए. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थ. जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे. एक बयान में, रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की पुष्टि की 'जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया.'
भारत की ओर से यह हमला देश भर में 244 जिलों में "शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में प्रभावी नागरिक सुरक्षा" के लिए नियोजित सुरक्षा अभ्यास से कुछ घंटे पहले हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के अपराधियों और इसकी साजिश में भाग लेने वालों को "दुनिया के अंत तक" तक पहुंचाने और उन्हें "उनकी कल्पना से परे" सजा दिलाने की कसम खाई थी.