Pawandeep Rajan Accident: 'इंडियन आइडल सीजन 12' के विजेता पवनदीप राजन कुछ दिनों पहले एक बड़ी कार दुर्घटना का शिकार हुए थे और गायक को आईसीयू में रखा गया था. जानकारी के मुताबिक पवनदीप को अब होश आ गया है और सिंगर पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं. आईसीयू से उनकी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और अपने आइडल को होश में आते देख प्रशंसकों को राहत की सांस जरूर मिलेगी. मंगलवार को सोशल मीडिया पर पवनदीप की टीम ने कहा कि सिंगर फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में ICU में हैं.
कार एक्सीडेंट के बाद पवनदीप को आया होश
एक्सीडेंट के बाद पवनदीप की कई सर्जरी हुई है और उन्होंने एक बयान भी जारी किया है, जिसमें लिखा है- 'सभी को नमस्कार जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 5 मई को पवनदीप एक एक्सीडेंट में घायल हो गए थे, जब वह अपने एक प्रोग्राम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे.एक्सीडेंट होने के बाद उनका शुरुआत में एक अस्पताल में ऑपरेशन किया गया, लेकिन फिर बाद में पवनदीप राजन को दिल्ली के एक बेहतर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.'
सामने आई तस्वीर में पवनदीप हॉस्पिटल के बेडर पर लेटे हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. पवनदीप की टीम के बयान में कहा गया है कि सोमवार को पवनदीप गंभीर दर्द और बेहोशी से जूझ रहे थे. कल का दिन फैमिली और उनके सभी फैंस के लिए बहुत मुश्किल था. हालांकि बहुत सारी जांच के बाद उन्हें शाम 7 बजे के आसपास ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और 6 घंटे बाद उनके कुछ बड़े फ्रैक्चर का ऑपरेशन किया गया और वे फिलहाल मेडिकल आईसीयू में निगरानी में हैं. 3-4 दिन के आराम के बाद बाकी फ्रैक्चर और चोटों के लिए उनका एक और ऑपरेशन होगा.'