कोहरे और कड़ाके की ठंड में बाइक चलाना बना चुनौती, ये सावधानियां जानना है जरूरी
सर्दियों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा बाइक सवारों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण हालात पैदा करता है. ठंडी हवाएं और कम दृश्यता सफर को जोखिम भरा बना देती हैं.
नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में सुबह और रात के समय बाइक चलाना आसान नहीं होता. ठंडी हवा चेहरे और हाथों को सुन्न कर देती है, वहीं घना कोहरा सड़क पर आगे देखने में बड़ी बाधा बनता है. कई बार दृश्यता इतनी कम हो जाती है कि सामने चल रही गाड़ी तक नजर नहीं आती.
ऐसे हालात में जरा सी लापरवाही गंभीर हादसे की वजह बन सकती है. इसलिए सर्दियों में बाइक चलाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है, ताकि सफर सुरक्षित और आरामदायक बना रहे.
सही कपड़ों से करें ठंड का मुकाबला
सर्दियों में बाइक चलाते समय केवल मोटा जैकेट पहनना काफी नहीं होता. शरीर की गर्मी बनाए रखने के लिए अंदर थर्मल कपड़े पहनना जरूरी है. ऊपर से ऐसा जैकेट पहनें जो हवा को अंदर घुसने से रोके. हाथ और पैर सबसे पहले ठंडे होते हैं, इसलिए विंडप्रूफ दस्ताने और गर्म मोजे पहनना कंट्रोल बनाए रखने में मदद करता है.
हेलमेट की विजिबिलिटी रखें साफ
घने कोहरे में सबसे बड़ी समस्या देखने की होती है. हेलमेट के वाइजर पर कोहरे की बूंदें जम जाती हैं, जिससे सड़क साफ दिखाई नहीं देती. सांस की गर्मी से वाइजर पर भाप भी जम सकती है. ऐसे में वाइजर को समय-समय पर साफ करना जरूरी है. एंटी फॉग वाइजर या कोटिंग का इस्तेमाल विजिबिलिटी बेहतर बना सकता है.
सर्दियों में बाइक की देखभाल जरूरी
ठंड का असर बाइक की परफॉर्मेंस पर भी पड़ता है. सुबह बाइक स्टार्ट करने के बाद एक से दो मिनट तक इंजन को वार्म-अप देना जरूरी होता है. इससे इंजन ऑयल सही तरीके से काम करता है. ठंड में टायर प्रेशर कम हो सकता है, इसलिए हवा का स्तर जांचते रहें. बैटरी के टर्मिनल्स साफ रखना भी जरूरी है.
सुरक्षित राइडिंग अपनाएं
कोहरे में बाइक चलाते समय हेडलाइट हमेशा लो-बीम पर रखें, ताकि सामने की सड़क साफ दिखे. हाई-बीम से सामने से आने वाले वाहन को परेशानी हो सकती है. आगे चल रही गाड़ी से सामान्य से ज्यादा दूरी बनाए रखें. जरूरत पड़ने पर फॉग लाइट्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जिससे सड़क पर विजिबिलिटी बेहतर होती है.