India Daily Webstory

MG Cyberster की एंट्री से हिला बाजार, 3.2 सेकंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/07/25 15:26:19 IST
दमदार लॉन्चिंग और कीमत

दमदार लॉन्चिंग और कीमत

    MG Cyberster की लॉन्चिंग को लेकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में पहले से ही चर्चा थी. लॉन्च होते ही यह भारत की सबसे स्टाइलिश और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार बन गई है. Cyberster EV की एक्स-शोरूम कीमत भारत में ₹74.99 लाख रखी गई है. हालांकि, जिन्होंने पहले से बुकिंग की थी, उन्हें यह कार ₹72.49 लाख में मिलेगी.

India Daily
Credit: x
मुकाबला किससे होगा?

मुकाबला किससे होगा?

    हालांकि इसका कोई सीधा कंपटीटर नहीं है, लेकिन यह कार Tesla Model Y, BMW Z4, Porsche 718 Boxster, और Kia EV6 जैसी हाई-एंड कारों को कड़ी टक्कर देती है.

India Daily
Credit: x
शानदार परफॉर्मेंस

शानदार परफॉर्मेंस

    इस कार में 77 kWh बैटरी पैक है जो 510 PS की पावर और 725 Nm का टॉर्क देता है. इसकी टॉप स्पीड और तेज़ पिक-अप इसे वाकई में रेसिंग क्वालिटी की कार बनाते हैं.

India Daily
Credit: x
510 KM की रेंज

510 KM की रेंज

    MG Cyberster एक बार फुल चार्ज होने पर 510 किमी तक का सफर तय कर सकती है, जो इसे लॉन्ग ड्राइव्स के लिए भी परफेक्ट बनाता है.

India Daily
Credit: x
यूनिक डिजाइन और कलर ऑप्शन

यूनिक डिजाइन और कलर ऑप्शन

    यह कार चार यूनिक कलर ऑप्शन में मिलती है जैसे न्यूक्लियर येलो, फ्लेयर रेड, एंडीज ग्रे और मॉडर्न बेज – सभी में रूफ का कॉन्ट्रास्ट कलर दिया गया है.

India Daily
Credit: x
 टेक्नोलॉजी से भरपूर

टेक्नोलॉजी से भरपूर

    इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बोस साउंड सिस्टम, पीएम 2.5 फिल्टर, पैडल शिफ्टर्स और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं

India Daily
Credit: x
MG का दूसरा प्रीमियम मॉडल

MG का दूसरा प्रीमियम मॉडल

    MG Cyberster, MG का दूसरा प्रीमियम मॉडल है जिसे चुनिंदा ‘MG Select’ डीलरशिप्स पर बेचा जाएगा, यानी यह कार स्पेशल कस्टमर फोकस के साथ पेश की गई है.

India Daily
Credit: Pinterest
भारत में EV क्रांति की नई शुरुआत

भारत में EV क्रांति की नई शुरुआत

    भारत में यह पहली इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल रोडस्टर है, जो EV क्रांति को और तेज़ी दे सकती है. इसके आने से अन्य ब्रांड्स भी इस सेगमेंट में एंट्री लेने को मजबूर होंगे.

India Daily
Credit: x
स्पोर्टी और लग्जरी इंटीरियर

स्पोर्टी और लग्जरी इंटीरियर

    इसका इंटीरियर बेहद प्रीमियम है जिसमें दो 7-इंच की डिजिटल स्क्रीन और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. साथ ही केबिन में वीगन लेदर और साबर अपहोल्स्ट्री दी गई है.

India Daily
Credit: x
More Stories