बरसात में Long Drive का मजा दोगुना! ये 9 कारें हैं लॉन्ग टूर के लिए बेस्ट चॉइस
Reepu Kumari
2025/07/25 10:12:51 IST
1. महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700)
इस एसयूवी में पावर और परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. AWD सिस्टम और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ ये गाड़ी बारिश में भी मजबूती से सड़क पर टिके रहती है.
Credit: Pinterest2. हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
क्रेटा का स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस और ग्राउंड क्लीयरेंस इसे बरसात में आदर्श बनाता है. लंबी यात्रा के लिए इसमें कंफर्ट और टेक्नोलॉजी दोनों का संतुलन है.
Credit: Pinterest3. टाटा सफारी (Tata Safari)
टाटा सफारी एक प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी है जो बारिश में ग्रिप और स्थिरता बनाए रखती है. बड़ी फैमिली के साथ ट्रिप पर जाने के लिए ये एक शानदार ऑप्शन है.
Credit: Pinterest4. मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara)
अल्टरनेट फ्यूल ऑप्शन और शानदार माइलेज के साथ ये कार मानसून में भी ज्यादा भरोसेमंद है. इसके हाइब्रिड वेरिएंट लॉन्ग राइड के लिए किफायती हैं.
Credit: Pinterest5. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HyCross)
इनोवा का नया वर्जन अब और ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और आरामदायक हो गया है. बारिश में भी इसका रोड प्रजेंस और कंट्रोल बेहतर बना रहता है.
Credit: Pinterest6. किया सेल्टॉस (Kia Seltos)
स्टाइलिश लुक्स और फीचर्स से भरपूर यह एसयूवी न सिर्फ दिखने में आकर्षक है, बल्कि वाटर-लॉग सड़कों पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है.
Credit: Pinterest7. स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq)
स्कोडा कुशाक की बिल्ड क्वालिटी और टर्बो इंजन मानसून में सुरक्षा और ताकत का बेहतरीन उदाहरण है. इसके ड्राइविंग असिस्ट फीचर्स बारिश में सहूलियत देते हैं.
Credit: Pinterest8. रेनॉ डस्टर एडब्ल्यूडी (Renault Duster AWD)
डस्टर अपने शानदार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के लिए जानी जाती है. पहाड़ी रास्तों और फिसलन वाली सड़कों पर इसका कोई जवाब नहीं है.
Credit: Pinterest9. मारुति सुज़ुकी एक्सएल6 (Maruti Suzuki XL6)
एमपीवी सेगमेंट में एक्सएल6 लंबी दूरी के लिए परफेक्ट है. बरसात में इसका ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस इसे ट्रैवल फ्रेंडली बनाता है.
Credit: Pinterest