menu-icon
India Daily
share--v1

बजट में खरीदनी है नई कार तो यहां देखें Tata से Hyundai तक टॉप 5 ऑप्शन्स

Top 5 Best Budget Cars: अपने लिए नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको टॉप 5 बेस्ट बजट गाड़ियों की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें 5.65 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस लिस्ट में Tata Tiago, Hyundai Grand i10 Nios, Renault Triber, Maruti Suzuki Baleno, Tata Tiago EV शामिल हैं.

auth-image
India Daily Live
Tata Tiago
Courtesy: Tata

Top 5 Best Budget Cars: अगर आप अपनी पहली कार खरीदने जा रहे हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है. जब बार कार की आती है तो बजट सबसे पहला फैक्टर होता है जिसके बारे में सोचा जाता है. अगर बजट कार के प्राइस की बात की जाए तो यह 5 लाख से 11 लाख रुपये तक होती हैं. अगरआ प अपने लिए नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं या फिर पुराने गाड़ी से नई गाड़ी में चेंज करना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छी कार के बारे में बता रहे हैं. 

बजट कारों में हैचबैक और एसयूवी समेत कई तरह की कार सेगमेंट शामिल हैं. इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे लोगों के लिए इस लिस्ट में एक EV भी है. चलिए जानते हैं 5 बजट कारों की कीमत और जरूरी फीचर्स.

Tata Tiago: 

इसकी कीमत 5.65 लाख रुपये से लेकर 8.90 लाख रुपये तक है. इसका इंजन 1.2 लीटर का है. इसमें 73PS की पावर दी गई है. साथ ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है. इसकी फ्यूल एफिशियंसी 26.6 किलोमीटर है. यह पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में आती है. इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 है. 

Hyundai Grand i10 Nios:

इसकी कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.56 लाख रुपये तक है. इसका इंजन 1.2 लीटर का है. इसमें 83PS (पेट्रोल) और 69PS (सीएनजी) की पावर दी गई है. साथ ही 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है. इसकी फ्यूल एफिशियंसी 21 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में आती है. इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 है. 

Renault Triber: 

इसकी कीमत 6.00 लाख रुपये से लेकर 8.98 लाख रुपये तक है. इसका इंजन 1.0 लीटर का है. इसमें 72PS की पावर दी गई है. साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है. इसकी फ्यूल एफिशियंसी 18-19 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह पेट्रोल वेरिएंट में आती है. इसकी सीटिंग कैपेसिटी 7 है. 

Maruti Suzuki Baleno: 

इसकी कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये तक है. इसका इंजन 1.2 लीटर का है. इसमें 90PS की पावर दी गई है. साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है. इसकी फ्यूल एफिशियंसी 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह पेट्रोल वेरिएंट में आती है. इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 है. 

Tata Tiago EV: 

इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 11.89 लाख रुपये तक है. इसका बैटरी पैक 24 kWh है. इसमें 75PS की पावर दी गई है. यह 114 Nm की टॉर्क जनरेट करता है और इसकी रेंज 315 किलोमीटर की है. इसका चार्जिंग समय 8 घंटे का है. इसके साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!