मानसून का मौसम जहां सुकून और ठंडक लेकर आता है. वहीं यह वाहन चालकों के लिए कई परेशानियों की भी वजह बन जाता है. बारिश के दौरान खराब सड़कों. जलजमाव और फिसलन के चलते गाड़ियों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. अगर समय रहते जरूरी सावधानियां नहीं बरती गईं. तो गाड़ी बीच रास्ते में धोखा दे सकती है.
खासतौर पर इस मौसम में कार के कुछ हिस्से अत्यधिक प्रभावित होते हैं. जिनका समय पर ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. चलिए जानते हैं मानसून में गाड़ी के किन हिस्सों पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए और क्यों.
बारिश के दौरान सबसे अधिक असर ब्रेकिंग सिस्टम पर पड़ता है. पानी से ब्रेक पैड्स गीले हो जाते हैं जिससे ब्रेक पकड़ने की क्षमता घट जाती है. समय-समय पर ब्रेक फ luid की जांच और ब्रेक पैड्स की सर्विस कराना बेहद जरूरी है.
फिसलन भरी सड़कों पर कार की पकड़ मजबूत हो. इसके लिए टायर का ट्रैड गहराई कम से कम 2 मिमी होना चाहिए. घिसे हुए टायर मानसून में जानलेवा साबित हो सकते हैं.
स्पष्ट विजन के लिए वाइपर की स्थिति सही होनी चाहिए. अगर वाइपर ब्लेड पुराने हैं या आवाज करते हैं. तो तुरंत बदलें. विंडशील्ड वॉशर में अच्छी क्वालिटी का क्लीनर डालें.
बारिश से गाड़ी की वायरिंग और बैटरी पर भी असर पड़ता है. बैटरी टर्मिनल्स को साफ रखें और किसी भी ढीले कनेक्शन को टाइट कराएं. पानी से बैटरी शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रहता है.
मानसून में कीचड़ और पानी से कार के नीचे जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है. अंडरबॉडी कोटिंग करवा कर आप गाड़ी की उम्र बढ़ा सकते हैं.
मानसून में वाहन की देखभाल थोड़ी सी सतर्कता मांगती है. जो आपकी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है. समय पर सर्विसिंग और सही पार्ट्स की जांच से आप बड़ी परेशानी से बच सकते हैं.