share--v1

Mahindra Thar 5 door Launch: 5 दरवाजों के साथ आएगी महिंद्रा थार, पहले से होंगे कई बदलाव

Mahindra Thar का एक नया वेरिएंट लॉन्च होने जा रहा है. इस वेरिएंट पर पिछले 2 साल से काम चल रहा है और इसमें 5 डोर दिए जा सकते हैं. 

auth-image
India Daily Live

Mahindra Thar 5-door Variant: 5 डोर वाली Mahindra Thar पर पिछले 2 साल से ज्यादा से काम चल रहा है. अब इसे इस साल लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस गाड़ी के टेस्टिंग मॉडल को कई बार देखा गया है. इससे गाड़ी के एक्सटर्नल और इंटरनल डिटेल्स का पता चला है. इस गाड़ी  को 29 और 30 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कि Mahindra Thar 5-डोर में क्या-क्या खासियतें दी जा सकती हैं. 

इसका पूरा डिजाइन एकदम Thar जैसा ही होगा. बस इसमें 5 डोर होंगे. साथ ही राउंड एलईडी हेडलाइट्स होंगी. इसमें रिडिजाइन ग्रिल दिए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा, फिक्स्ड मेटल रूफ के साथ सनरूफ का भी ऑप्शन मिलेगा. वहीं, नए टेल लैंप, नए अलॉय व्हील, डीआरएल समेत कई अन्य शामिल हैं. 

सबसे बड़ा बदलाव है पीछे की तरफ दिए गए दो दरवाजे. इसके साथ कार्गो स्पेस में लोगों का  बैठना आसान हो जाएगा. अब इस SUV में बड़े व्हीकलबेस लगाए जाएंगे जो कि थ्री-डोर वर्जन में नहीं था. इसके साथ ही बेहतर इंफोटेन्मेंट सिस्टम भी पेश किया जाएगा. इसे पहले से बेहतर कंफर्ट फीचर्स दिए जाएंगे. 

Mahindra Thar का नया वर्जन कंपनी के मौजूदा 3-डोर Thar से 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ ही पेश किया जा सकात है. दोनों इंजन ऑप्शन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकते हैं. देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या Thar 5-डोर RWD और 4WD कॉन्फिगरेशन दोनों के लिए ऑप्शन उपलब्ध कराएगा. 

5-डोर Thar आने के बाद Mahindra कंपनी ऑफ रोड सेगमेंट में कड़ा कॉम्पेटीशन शुरू कर सकती है. इसकी टक्कर Maruti Suzuki Jimny और Force Gurkha से हो सकती है. यह नई Thar कार लवर्स को काफी पसंद आ सकती हैं क्योंकि मार्केट में इस गाड़ी का एक अलग ही क्रेज है. 

Also Read