मिनी से लेकर टिपर तक, जानिए कितने तरह के ट्रक चलते हैं भारत की सड़कों पर!
Reepu Kumari
2025/07/22 15:27:34 IST
मिनी ट्रक – छोटे कारोबारियों की पहली पसंद
मिनी ट्रक जैसे टाटा ऐस या महिंद्रा जीतो छोटे व्यापारियों और डिलीवरी सेवाओं के लिए परफेक्ट हैं। ये हल्का माल ढोने में सक्षम होते हैं और शहरों की भीड़भाड़ वाली गलियों में आसानी से चल सकते हैं.
Credit: Pinterestलाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) – मध्यम दूरी के लिए आदर्श
एलसीवी ट्रक हल्के और मध्यम भार को एक शहर से दूसरे शहर ले जाने में उपयोगी होते हैं। इन्हें FMCG सेक्टर और किसान भी खूब इस्तेमाल करते हैं.
Credit: Pinterestमीडियम ड्यूटी ट्रक-वॉल्यूम ट्रांसपोर्ट के लिए
ये ट्रक अधिक क्षमता वाले होते हैं और बड़े शहरों के अंदर ग्रोसरी, गैस सिलेंडर या अन्य भारी चीजें ढोने में इस्तेमाल होते हैं.
Credit: Pinterestहैवी ड्यूटी ट्रक-लंबी दूरी और भारी सामान के लिए
भारी औद्योगिक सामान जैसे स्टील, मशीनरी और बड़ी खेप ले जाने के लिए हैवी ड्यूटी ट्रक का इस्तेमाल होता है। इनकी बॉडी मजबूत और माइलेज बेहतर होता है.
Credit: Pinterestटिपर ट्रक-कंस्ट्रक्शन साइट का हीरो
टिपर ट्रक मलबा, बालू, मिट्टी आदि ढोने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। ये खासतौर पर कंस्ट्रक्शन और खनन उद्योग में काम आते हैं, जहां भारी सामग्री उतारनी होती है.
Credit: Pinterestट्रेलर ट्रक-विशाल माल की ढुलाई के लिए
ट्रेलर ट्रक का उपयोग कंटेनर, भारी मशीनें या आयात/निर्यात सामान ढोने के लिए किया जाता है. इनका आकार बड़ा होता है और एक्सप्रेसवे पर अधिक दिखाई देते हैं.
Credit: Pinterestटैंकर ट्रक-लिक्विड ट्रांसपोर्ट का भरोसेमंद जरिया
पेट्रोल, डीजल, केमिकल या पानी जैसी तरल चीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में टैंकर ट्रक काम आते हैं। इनमें सुरक्षा और सीलिंग का खास ध्यान रखा जाता है.
Credit: Pinterestरेफ्रिजरेटेड ट्रक – ठंडी चीजों के लिए चलते हैं ये ट्रक
दूध, आइसक्रीम, दवाइयाँ या अन्य खराब होने वाली चीजों को ठंडे वातावरण में ले जाने के लिए रेफ्रिजरेटेड ट्रक काम में लिए जाते हैं। इनमें तापमान नियंत्रित रहता है.
Credit: Pinterestकैरियर ट्रक-गाड़ियों की ढुलाई के लिए
अगर आपने कभी नई कार डिलीवर होते देखी है, तो वो कैरियर ट्रक में ही लाई जाती है। इनका उपयोग दोपहिया या चारपहिया वाहनों को एक साथ बड़ी संख्या में ले जाने के लिए होता है.
Credit: Pinterest