नहीं भर पा रहे हैं ट्रैफिक चालान का एक भी रुपया, लोक अदालत सब कर देगा माफ!

Lok Adalat For Traffic Challan: अगर आपके नाम पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक चालान हैं और आप उसे भर नहीं पा रहे हैं तो आप लोक अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं. यह अदालत कब लगेगी और इसके लिए आपको क्या करना होगा, चलिए जानते हैं यहां सारी डिटेल्स.

Social media
India Daily Live

Lok Adalat For Traffic Challan: ट्रैफिक चालान एक ऐसी समस्या है जो कभी भी आ सकती है. आजकल तो पुलिस वाले फोटो खींच लेते हैं और भेज देते हैं. हालांकि, कई बार लोगों को लगता है कि उन पर गलत जुर्माना लगाया गया है. क्या आपको कभी ऐसा लगा है कि ट्रैफिक पुलिस ने आपको बेवजह जुर्माना लगाया है? अगर हां, तो ऐसे मामले में एक तरीका है जो आपको इस जुर्माने से बचा सकता है. यह तरीका है लोक अदालत का. 

लोक अदालत भारत में एक ऐसा मंच है जहां पहले फेज में लंबित विवादों या मामलों का निपटारा किया जाता है. नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी ने 2024 के लिए लोक अदालत की तारीखों की घोषणा की है. 14 सितंबर को तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाेगी जिसमें ट्रैफिक चालान से जुड़े मुद्दों पर भी कार्रवाई होगी. अब यह कैसे करना है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. 

लोक अदालत में ट्रैफिक चालान  का निपटारा कैसे करें:

  • अपने ट्रैफिक चालान से संबंधित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को इक्ट्ठा करें जिसमें उल्लंघन के बारे में कोई नोटिस या पिछला कम्यूनिकेशन शामिल हो.

  • लोक अदालत में जाने से पहले यह चेक करें कि क्या आपके खिलाफ कोई पेंडिंग ट्रैफिक उल्लंघन मामला हैं. यह आमतौर पर लोकल ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट या जिला न्यायालय में जाकर किया जा सकता है.

  • लोक अदालतें अक्सर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की हेल्प डेस्क लगाती है. ये डेस्क आपको अपना मामला सामने रखने का मौका देती है और चालान का निपटारा करने में मदद करती है. 

  • लोक अदालत में आपको अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर देना होता है. 

  • कई जगहों पर आपको अपॉइंटमेंट बुक करना होता है. इसकी नियम व शर्ते आपको अच्छे से पढ़ लेनी चाहिए. 

  • जो भी तारीख निर्धारित की जाए उस पर आपको लोक अदालत में उपस्थित होना होगा. जो भी अधिकारी वहां होंगे उनके साथ समझौते के लिए तैयार रहें.