Best Selling SUv in India: हर किसी को बड़ी गाड़ी पसंद हो, ऐसा जरूरी नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस साल के पहले 6 महीनों में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में तीन मॉडल सब-फोर मीटर कैटेगरी के हैं. इस दौरान SUV सेगमेंट में टाटा पंच लीडर के साथ-साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है. जनवरी से जून के बीच सेल्स चार्ट पर छाई रहने वाली पांच SUV पर एक नजर डालते हैं.
इस लिस्ट में Tata Punch, Hyundai Creta, Maruti Suzuki Brezza, Mahindra Scorpio-N और Tata Nexon शामिल है. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
टाटा मोटर्स की सबसे छोटी एसयूवी बिक्री के मामले में अपने वजन से कहीं ज्यादा दमदार है. ICE, इलेक्ट्रिक और CNG समेत तीन अलग-अलग वेरिएंट में आने वाली यह कार इस समय भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय कार है. साल के शुरुआती छह महीनों में इस कार की एक लाख से ज्यादा बिक चुकी हैं और इस माइलस्टोन को हासिल करने वाली यह अकेली कार है. पंच एसयूवी का कॉम्पैक्ट कार है. इसकी कीमत 6.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
इस साल जनवरी में इस कार की नई जनरेशन कार को लॉन्च किया गया था. तब से जुलाई तक इसकी एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. हालांकि, पहले छह महीनों में (जून तक), यह 91,348 यूनिट्स की बिक्री के साथ भारत की दूसरी सबसे पसंदीदा एसयूवी रही. क्रेटा के लिए जो चीज सबसे ज्यादा काम करती है वो है हुंडई मोटर की ब्रांड वैल्यू. 11 लाख रुपये की कीमत वाली क्रेटा ग्राहकों को छोटी कारों से आगे बढ़ने का मौका देती है.
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti ने Brezza लॉन्च की थी जिसे काफी पसंद किया गया. भारत में सबसे पहले विटारा ब्रेजा के नाम से इसे लॉन्च किया गया था. फिर हाल ही में इसमें से विटारा नाम हटा दिया गया. यह का सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. इस साल जनवरी से जून के बीच इस कार की 90,153 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी कीमत 8.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी के साथ नए अवतार में स्कॉर्पियो ब्रांड की वापसी ने काफी तहलका मचाया था. इसकी बिक्री भी पटरी पर आ चुकी है. साल की पहली छमाही में, महिंद्रा एसयूवी की 85,326 यूनिट बेच सकती है. इसकी कीमत 13.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप एसयूवी कभी भारतीय कार सेल्स चार्ट पर हावी थी. टाटा ने साल के पहले छह महीनों में इस कार की 80,326 यूनिट्स बेची हैं. नेक्सन भारत में पहली कार है जिसमें एक ही समय में पेट्रोल, डीजल और EV पावरट्रेन की पेशकश की थी. इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है