menu-icon
India Daily

विंडो खोलकर कार चलाने से माइलेज कम हो जाता है? समझिए क्या है इसका साइंस

Car Mileage Decrease Tips: अगर आप खिड़की खोलकर गाड़ी चलाते हैं तो तेल ज्यादा खर्च होने से कार का माइलेज कम हो जाता है. आइए जानते हैं इलके पीछे की वजह

auth-image
Edited By: India Daily Live
Car Window Open Mileage Decrease
Courtesy: Freepik

Car Mileage Decrease: तपती गर्मी में लोगों का बाहर जाना बहुत मुश्किल हो गया है. कई लोग गर्मी से बचने के लिए काम को टालना पसंद कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग अपनी गाड़ियों की मदद से बाहर जा रहे हैं. गाड़ी का माइलेज कम न हो जाए इसके लिए लोग भीषण गर्मी में भी AC ऑन करने की जगह गाड़ी की खिड़की खोलकर सफर करते हैं. 

आपको बता दें, खिड़की खोलकर गाड़ी में सफर करने से तेल की ज्यादा खर्च होता है. एयरोडायनामिक ड्रैग के वजह से खिड़की खोलकर गाड़ी चलाने से माइलेज कम हो सकता है. आइए जानते हैं आखिर क्यों खिड़की खोलकर गाड़ी चलाने से माइलेज कम हो जाता है.

क्या है कारण?

जब आप गाड़ी चलाते हैं तो कार के खिलाफ हवा बहती है. ऐसे में कार को ज्यादा एनर्जी लगानी पड़ जाती है. इसी को एयरोडायनामिक ड्रैग कहा जाता है. जब आप खिड़की खोलकर गाड़ी चलाते हैं तो कार के अंदर की हवा का प्रेशर कम हो जाता है. इसके वजह से अंदर की हवा घुसने लगती है. जिसके कारण एयरोडायनामिक ड्रैग बिगड़ जाता है और इसी वजह से माइलेज कम हो जाता है. 

एयरोडायनामिक ड्रैग बढ़ने से क्या होता है?

जैसे की हमने बताया कि खिड़की खोलने के वजह से एयरोडायनामिक ड्रैग बढ़ जाता है. इसी वजह से कार को आगे बढ़ाने के लिए इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ जाता है और ज्यादा तेल की जरूरत पड़ जाती है. ज्यादा तेल लगने के कारण माइलेज कम हो जाता है. बता दें, एयर कंडीशनिंग चलाने से भी माइलेज पर असर पड़ता है लेकिन खिड़कियां खुली के मुताबिक कम रहता है. इसी वजह से माइलेज को सही रखने के लिए एयर कंडीशनिंग का उपयोग करें. 

कार की स्पीड

वहीं, अगर आप खिड़की खोलकर ज्यादा तेज गाड़ी चलाएंगे तो कार में हवा ज्यादा अगर आएगी. इस कारण दबाव बढ़ जाता है. खिड़की खोलकर जितनी ज्यादा तेज गाड़ी उतना ही ज्यादा माइलेज कम हो जाएगा.