menu-icon
India Daily

Nautapa 2024: नौतपा के दिनों में कर लें ये काम, धन-दौलत में होगी वृद्धि और बढ़ेगा मान-सम्मान

Nautapa 2024: बीती 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है. जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तब नौतपा की शुरुआत होती है. इसमें दान का विशेष महत्व होता है. इसके साथ ही नौतपा के दौरान कुछ कामों को भी काफी शुभ माना गया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
summer
Courtesy: freepik

Nautapa 2024: हिंदू धर्म में नौतपा को काफी अधिक महत्वपूर्ण माना गया है.जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो नौतपा की शुरुआत हो जाती है. नौतपा में पूरे 9 दिनों तक सूर्य की किरणें जमकर कहर ढाती हैं. इस दौरान गर्मी से सभी प्राणियों का हाल-बेहाल हो जाता है. साल 2024 में नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो गई है. यह 2 जून को समाप्त होने वाला है.

नौतपा में दान-पुण्य को काफी अधिक महत्वपूर्ण माना गया है. नौतपा के दिनों में आपको कुछ उपाय करने चाहिए. इन उपायों को करने से धन और दौलत में वृद्धि होती है. इसके साथ ही मान व सम्मान में भी वृद्धि होती है. नौतपा में किए गए काम सौभाग्य में वृद्धि कराते हैं. नौतपा में आप पेड़ भी लगा सकते हैं. इस दौरान पेड़ लगाने से काफी शुभ फल प्राप्त होता है. आइए जानते हैं कि नौतपा में कौन से काम करने चाहिए. 

नौतपा में लगाएं ये पेड़ 

नौतपा में आपको पीपल का पेड़ लगाना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और भी कई देवताओं का वास माना गया है. इस कारण पीपल के पेड़ का पूजन काफी फलदाई माना गया है. इस पेड़ को लगाने से पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, जो भी व्यक्ति नौतपा के दौरान पीपल के पेड़ को लगाता है, उसे पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. पीपल का पेड़ लगाने से सूर्य से मिलने वाले कष्टों से राहत मिल जाती है. इस पेड़ को लगाने से सूर्य का अशुभ प्रभाव दूर होता है. 

लगाएं शमी का पौधा 

शमी के पौधे को बेहद शुभ माना जाता है. नौतपा के दौरान शमी का पौधा लगाने से शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है. ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति नौतपा के दौरान किसी मंदिर में शमी का पौधा लगाता है उसे शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही सूर्य ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है. ज्योतिष में शमी के पत्तों को धन का प्रतीक माना जाता है. इसके साथ ही शमी का पौधा भगवान शिव को काफी प्रिय है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी धन और दौलत में वृद्धि हो तो आप नौतपा के दौरान शमी का पौधा लगा सकते हैं. 

तुलसी का पौधा लगाना है शुभ 

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधे को बेहद पवित्र और शुभ माना जाता है. मान्यता है कि तुलसी का पौधा भगवान श्रीहरि विष्णु को अत्यधिक प्रिय होता है. अगर आप जीवन में आ रहीं आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप नौतपा में तुलसी के पौधे को अवश्य लगाएं. इससे कुंडली के अशुभ ग्रहों के प्रभाव दूर होंगे. 

हल्दी से जुड़े अपनाएं उपाय 

  • नौतपा के दौरान सुबह नहाने के बाद पीतल या फिर तांबे के बर्तन में जल लेकर उसमें हल्दी, अक्षत, कुमकुम डालकर सूर्य देव को अर्पित करें. इससे व्यक्ति को मान और सम्मान प्राप्त होता है. 
  • नौतपा के दौरान शिवलिंग पर हल्दी का लेप लगाना चाहिए. ऐसा करने से बिगड़े काम बनने लगते हैं. 
  • हल्दी को भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रिय रंग माना जाता है. इस अवधि में हल्दी का दान आपको धनवान बनाता है. 
  • नौतपा में दूध, शर्बत, दही का दान व ठंडे जल के प्याऊ लगवाना काफी शुभ होता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.